Uncategorized

अयोध्या : राम जन्मभूमि से 25 किमी दूर बना सीएम योगी का मंदिर, हो रही है पूजा-आरती!!वीडियो!! : अश्वनी कुमार की रिपोर्ट

Ashwani Kumar
==========
·
**अयोध्या में राम जन्मभूमि से 25 किमी दूर बना सीएम योगी का मंदिर**
अयोध्या: अयोध्या में राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर भरत कुंड के पास बना सीएम योगी का मंदिर बनाया गया है। पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। सुबह शाम यहां आरती हो रही है। प्रसाद चढ़ाया जा रहा है।
मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से वह बेहद प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से लोक कल्याण के काम किए हैं उससे उन्होंने भगवान जैसा स्थान हासिल कर लिया है। इसीलिए उनके मन में मुख्यमंत्री का मंदिर बनाने का विचार आया।

Shubhankar Mishra
@shubhankrmishra
उत्तर प्रदेश के धर्म नगरी अयोध्या से कुछ दूर पर एक गांव में प्रभाकर मौर्य नाम के एक शख्स ने CM योगी का मंदिर बनवाया है।

– प्रभाकर मौर्य नाम के युवक ने बनवाया है मंदिर।
– मंदिर में सुबह-शाम पूजा और आरती की जाती है।
– मंदिर की लागत करीब 5 लाख है।

MANISH PANDEY
@ManishPandeyLKW
लो भाई लोग योगी जी का मंदिर भी बन गया ..आओ शुरू हो जाओ ।

सीएम योगी का बना मंदिर, अब योगी आदित्यनाथ के भी भक्त, अयोध्या में बना दिया मंदिर, हो रही पूजा-आरती

अयोध्या में राम जन्मभूमि से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर भरत कुंड के पास बना सीएम योगी का मंदिर बनाया गया है। पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। सुबह शाम यहां आरती हो रही है। प्रसाद चढ़ाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या गोरखपुर हाईवे पर बनाया गया है। विशेष बात यह है कि यह मंदिर उस स्थान पर बनाया गया है जहां कभी भगवान श्रीराम के वनवास जाने पर उनके अनुज भरत ने भाई की खड़ाऊं रखी थी। इस स्थान का काफी महत्व है। योगी का यह मंदिर उनके प्रचारक ने बनवाया है। अब इसके चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं। आसपास के इलाकों से लोग मंदिर देखने आ रहे हैं।

मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा कि जो राम का मंदिर बनवाया है हमने उनका मंदिर बनवाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से वह बेहद प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से लोक कल्याण के काम किए हैं उससे उन्होंने भगवान जैसा स्थान हासिल कर लिया है। इसीलिए उनके मन में मुख्यमंत्री का मंदिर बनाने का विचार आया।