देश

अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, देश के कई हिस्सों में धार्मिक स्थलों पर हमले : रिपोर्ट

 

बीती 22 जनवरी को जब अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था, उसी वक़्त देश के कई हिस्सों में धार्मिक स्थलों पर हमले और समुदायों के बीच झड़पों की घटनाएं दर्ज की गईं.

ये झड़पें, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन के बाद भी ख़त्म नहीं हुईं हैं. हर रोज़ सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो आ रहे हैं, जहां धर्म के नाम पर मारपीट, नारेबाज़ी और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

पिछले चार दिनों में इस तरह की कितनी घटनाएं हुईं और कहां-कहां हुई, इस रिपोर्ट में उसे सिलसिलेवार ढंग से लिखा गया है.

सबसे पहले बात करते हैं मुंबई के मीरा रोड इलाके में हुई हिंसक झड़प की.

मुंबई के मीरा रोड पर तनाव

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पहले मुंबई के मीरा रोड के नया नगर इलाके़ से ‘राम राज रथ यात्रा’ नामक रैली निकल रही थी.

इस रैली पर कथित तौर पर पथराव हुआ, जिसके बाद हिंदू-मुस्लिम गुटों के बीच भिड़ंत हो गई.

अगले दिन नगर निगम ने इलाके़ में कुछ दुकानों पर बुलडोज़र चलाया. नगर निगम का कहना था कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण हटाने के लिए की गई है.

लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा, शाम होते-होते मुस्लिम समुदाय के लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं.

प्रत्यक्षदर्शी और पीड़ित अब्दुल हक़ ने दावा किया कि लोगों ने उनका धर्म पूछकर उन पर हमला किया.

पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले के मुताबिक़, पुलिस ने अब तक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

‘चर्च’ के ऊपर फहराया भगवा झंडा

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पहले यानी 21 जनवरी को मध्य प्रदेश के झाबुआ में कुछ लोग धार्मिक नारे लगाते हुए एक ‘चर्च’ पर चढ़ गए और वहां भगवा ध्वज लगा दिया.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो व्यक्ति इमारत के ऊपर चढ़कर क्रॉस साइन की जगह पर झंडा लगा रहे हैं.

इस दौरान उनके पीछे धार्मिक नारों की तेज़ आवाजें भी सुनाई दे रही हैं.

राणापुर थाना क्षेत्र के दबतलाई गांव का यह घर दरबू अमलियार नाम के ईसाई व्यक्ति का है, जिन्होंने इस घटना की पुलिस में शिकायत करने से मना कर दिया है.

न्यूज़ वेबसाइट द वायर के मुताबिक़, अमलियार ने बताया कि जो लोग धार्मिक नारे लगाते हुए आए थे उनकी संख्या क़रीब 25 थी और वे इन लोगों को जानते थे, क्योंकि वे उनके पड़ोसी गांव के हैं.

वेबसाइट ने अमलियार के हवाले से बताया कि जहां झंडा फहराया गया, वह एक चर्च है, जिसे 2016 में उन्होंने शुरू किया था और हर रविवार को 30-40 लोग प्रार्थना के लिए आते हैं.

जामा मस्जिद के सामने ‘राम भजन’

मध्य प्रदेश में इंदौर के बेटमा इलाके से भी ऐसी ही ख़बर सामने आई.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें शहर के बेटमा इलाके में लोगों की भीड़ जामा मस्जिद के सामने बैठी है.

वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे लोग सड़क पर बैठकर मस्जिद के सामने बैठकर हनुमान चालीसा बजा रहे हैं.

इसके साथ ही भगवा झंडे भी लहराए गए. मध्य प्रदेश में बीबीसी के सहयोगी पत्रकार शुरैह नियाजी के मुताबिक यह वीडियो बेटमा इलाके की जामा मस्जिद के बाहर का है.

उनका कहना है कि इस मामले में स्थानीय मुस्लिम परिवार मीडिया से बात करने से बच डर रहे हैं, क्योंकि वे काफी डरे हुए हैं.

मस्जिद के गेट पर भगवा झंडा

प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान एक मस्जिद के गेट पर चढ़ने की कोशिश की गई.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ एक मस्जिद के सामने पहुंचती है और भगवा रंग की पताका फहराने लगती है.

वीडियो में एक व्यक्ति को मस्जिद के गेट पर चढ़ते हुए भी देखा सकता है.

यह मस्जिद मेहदावल नगर पंचायत क्षेत्र में है. बीबीसी से बातचीत में मेहदावल थाना अध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने बताया कि शांति भंग करने के चलते पांच लोगों का चालान कर जेल भेज दिया गया था.

उन्होंने बताया, “माहौल अभी शांत है. मस्जिद की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.”

दुबे ने बताया कि इलाके में कोई भी जुलूस निकलता है, तो वह उसी रास्ते से जाता है जहां मस्जिद है. 22 जनवरी को भी उसी रास्ते से शोभायात्रा निकल रही थी, जिसमें से कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की.

पुलिस ने शोभायात्रा को देखते हुए एहतियातन रास्ते पर पड़ने वाले मंदिर और मस्जिदों के गेट बंद करवा दिए थे.

कथित ‘चर्च’ के ऊपर फहराया भगवा झंडा

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पहले यानी 21 जनवरी को मध्य प्रदेश के झाबुआ में कुछ लोग धार्मिक नारे लगाते हुए एक ‘चर्च’ पर चढ़ गए और वहां भगवा ध्वज लगा दिया.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो व्यक्ति इमारत के ऊपर चढ़कर क्रॉस साइन की जगह पर झंडा लगा रहे हैं.

इस दौरान उनके पीछे धार्मिक नारों की तेज़ आवाजें भी सुनाई दे रही हैं.

राणापुर थाना क्षेत्र के दबतलाई गांव का यह घर दरबू अमलियार नाम के ईसाई व्यक्ति का है, जिन्होंने इस घटना की पुलिस में शिकायत करने से मना कर दिया है.

न्यूज़ वेबसाइट द वायर के मुताबिक़, अमलियार ने बताया कि जो लोग धार्मिक नारे लगाते हुए आए थे उनकी संख्या क़रीब 25 थी और वे इन लोगों को जानते थे, क्योंकि वे उनके पड़ोसी गांव के हैं.

वेबसाइट ने अमलियार के हवाले से बताया कि जहां झंडा फहराया गया, वह एक चर्च है, जिसे 2016 में उन्होंने शुरू किया था और हर रविवार को 30-40 लोग प्रार्थना के लिए आते हैं.

लखनऊ में सड़क पर अश्लील गाने

बीती 22 जनवरी की शाम लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही तिराहे पर अश्लील और गालियों से भरे गाने सार्वजनिक तौर पर बजाए गए.

सोशल मीडिया पर इस गाने का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने पुलिस कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

लखनऊ में एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल) मनीषा सिंह ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “फिलहाल तीनों लोग न्यायिक हिरासत में हैं. ये लोग स्थानीय व्यापारी हैं. उनका कहना है कि उन्होंने डीजे किराए पर लिया था और यू-ट्यूब पर सर्च कर गाना बजा रहे थे, और उन्होंने जानबूझकर अश्लील गाना नहीं बजाया.”

तेलंगाना में नग्न परेड

तेलंगाना के सांगारेड्डी से एक युवक को नग्न कर उसके प्राइवेट पार्ट्स में आग लगाने की कोशिश करने की ख़बर आई है.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को नग्न अवस्था में कुछ लोगों ने पकड़ रखा है. पीछे से धार्मिक नारे सुनाई दे रहे हैं.

इसी बीच एक अन्य व्यक्ति पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट्स में आग लगाने की कोशिश करता है.

सांगारेड्डी के पुलिस अधीयक्ष सीएच रुपेश ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “युवक के साथ जो घटना हुई, वह 22 जनवरी की है.”

रुपेश ने बताया कि जिस युवक को नग्न कर घुमाया गया, उस पर ध्वज के अपमान का आरोप है और दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

पुलिस ने युवक के ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाएं भड़काने का और अन्य पक्ष के ख़िलाफ़ युवक को पीटने का मामला दर्ज किया है.

रुपेश ने बताया कि युवक(जिसे नग्न कर घुमाया गया) फिलहाल जेल में है और ऐसा करने वाले लोग फरार हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ युवक पर भगवा ध्वज के अपमान का आरोप है. पीड़ित युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह भगवा झंडा का अपमान करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बिहारः कब्रिस्तान में लगाई आग

बिहार के दरभंगा जिले के खिरमा गांव से प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ख़बर आई कि एक कब्रिस्तान में आग लग गई है.

खिरमा गांव, केवटी थाना क्षेत्र में है. यहां की थाना इंचार्ज रानी कुमारी ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “प्राण प्रतिष्ठा के दिन 100 से ज्यादा लोग जुलूस निकाल रहे थे. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पटाखा कब्रिस्तान में फेंक दिया, जिससे वहां आग लग गई.”

उन्होंने बताया, “आग लगने के बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल बन गया, लेकिन मारपीट नहीं हुई.”

रानी कुमारी का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में खुद से एफआईआर दर्ज की है और फिलहाल अभियुक्त फरार हैं, किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

इसके अलावा भी देश में कुछ और जगहें भी हैं, जहां से इस तरह की घटनाएं सामने आईं.

पंजाब से सामने आए दो मामले

पंजाब में दो जगहों पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है.

दोनों मामलों में, शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि अभियुक्तों ने श्रीराम के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की है.

ये दोनों मामले पंजाब के बरनाला और बठिंडा जिले में दर्ज किए गए हैं.

बरनाला पुलिस ने इकबाल धनौला नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ धारा 295ए, 153ए, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, बठिंडा पुलिस ने साइना नाम की लड़की के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार नवकिरन सिंह के अनुसार, 53 साल के इकबाल धनौला बरनाला जिले के धनौला में एक छोटा सा प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं, जहाँ वे शादियों और अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए कार्ड छापते हैं.

इकबाल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और खुद को नास्तिक बताते हैं.

बठिंडा से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सुरिंदर मान के मुताबिक, साइना नाम की लड़की के खिलाफ धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. साइना एक सैलून चलाती हैं.

जिला बठिंडा के एसएसपी हरमन वीर सिंह गिल ने बताया कि कुछ हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक लड़की ने सोशल मीडिया पर श्रीराम और हिंदू समुदाय के खिलाफ गलत टिप्पणी की है.