धर्मेन्द्र सोनी
===========
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेंद्र सोनी
अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कहानी कर सेवकों की जुबानी अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास देश विदेश मैं छाया हुआ है आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा संभाग के कुशलगढ़ तहसील के खेड़ा धरती घाट क्षेत्र ग्रामीण अंचल मोहकमपुर में इन दोनों रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर हमारे चैनल के माध्यम से दशकों तक वह पाठकों तक सही व सटीक जानकारी से रूबरू करवा रहे हैं
32 साल पहले जब कर सेवा हुई तब मोकमपुरा से दो बार कवर सेवकों का कुछ यहां से अयोध्या के लिए जत्था रवाना हुआ था उन कर सेवकों ने अयोध्या की कहानी कर सेवकों की जुबानी से कर सेवक राजेश उर्फ बापू सोनी ने बताया कि 1990 में श्री हीरा सिंह राठौर भूपत सिंह भूपेंद्र सिंह मंगल सिंह हाउसिंग डामोर महेश जी भाई नरसिंह सोलंकी शंकर लाल पांचाल टोडरमल पडियार कर सेवा में हमारे साथ थे वही 6 दिसंबर 1999 को रितेश राठौर स्वर्गीय नानालाल नकुम राजेश पांचाल कोडर सिंह सोलंकी दशरथ राठौर नारायण सिंह रोड शंकर जी राठौड़ दो पारियों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के लिए कर सेवा हेतु अलग-अलग रवाना हुए थे 32 वर्ष बाद यह स्वर्णिम अवसर कर सेवकों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर स्वर्णिम अवसर आया है
कर सेवकों ने बताया कि जब हम भगवान श्री राम लाल की जन्मस्थली अयोध्या में कर सेवा कर पहुंचे तो हम पर काफी जुल्म ढाई गए हमने भगवान में आस्था रखते हुए जुल्मी को सहकर भी प्रभु श्रीराम में आस्था दिखाते हुए जुल्मी को सहते हुए सफल कर सेवा की 32 साल बाद यह स्वर्णिम अवसर हमारे लिए आया तो हम बहुत अपने आप को खुशनसीब वी भाग्यशाली समझते हैं
कर सेवकों ने बताया कि हमने अगले जन्म में कोई पुण्य कार्य किए थे तभी हमें अयोध्या में कर सेवा में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हमारा सपना था की एक दिन भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा वह मर्यादा पुरुषोत्तम दशरथ नंदन भगवान श्री राम अयोध्या में वीर जाएंगे हमारे लिए सौभाग्य की घड़ी है कि आज हमारे राम अयोध्या में बनाए गए भव्य मंदिर में विराट ने जा रहे हैं भगवान श्री राम को हम नतमस्तक करते हैं हमारा सपना आज सरकार होने जा रहा है