देश

अमेरिकी संसद में अरुणाचल पर ख़ास प्रस्ताव, चीन की आलोचना

अमेरिकी संसद में अरुणाचल को भारत का अभिन्न अंग करार देते एक खास प्रस्ताव पेश किया गया है. पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर इस प्रस्ताव को तीन ताकतवर सिनेटरों ने पेश किया है.

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ में छपी ख़बर में कहा गया है कि गुरुवार को पेश किए गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि अमेरिका एक बार फिर इस बात की पुष्टि करता है कि अरुणाचल प्रदेश ‘भारत का अभिन्न हिस्सा’ है और वह भारत की ‘संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता’ का समर्थन करता है.\

प्रस्ताव में कहा गया है कि अमेरिका चीन वास्तविक नियंत्रण की यथास्थिति बदलने के लिए “सैन्य बलों के इस्तेमाल” और भड़काने वाली दूसरी कार्रवाइयों के लिए चीन की निंदा करता है.

प्रस्ताव में ‘हमलावर तेवरों और सुरक्षा चुनौती’ का सामना करने लिए भारत ने जो कदम उठाए हैं उनकी तारीफ़ की गई है.

प्रस्ताव को जैफ़ मर्कले और बिल हेगार्टी ने पेश किया और इसे जॉन कॉरनिन ने स्पॉन्सर किया. इसने भारत की सेना में आधुनिकीकरण, डाइवर्सिफ़िकेशन और अरुणाचल में विकास स्कीमों की भी तारीफ़ की है. इनमें बॉर्डर इलाक़ै में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने जैसे कदम भी शामिल हैं.

प्रस्ताव में कहा गया है कि अमेरिका इस क्षेत्र में अपना समर्थन और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें भारत-अमेरिका सहयोग और बढ़ाने की बात की गई है. इसमें हाल में क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (आईसीईटी) पर हाल में सहयोग के प्रयासों की भी चर्चा की गई है.