देश

अमेरिकी शेयर बाज़ार से हटायी गयीं अडानी की कंपनियां, भारत सरकार #अडानी के मामले में संसद में चर्चा करने से भाग रही है : रिपोर्ट

संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज एक बार फिर से अदाणी मामले पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके अलावा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई।

अदाणी के मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित
अदाणी के मसले पर विपक्ष के भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 6 फरवरी सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
अदाणी के मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित हो गई है। अब कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी।

अदाणी मसले पर विपक्षी दल चर्चा चाहते हैं: शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि जो स्टॉक मार्केट गिर रहे हैं उसपर चर्चा हो, जनता का पैसा LIC और अन्य सरकारी संस्थानों में है। उन्होंने चीन, महंगाई, बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं होने दी। जिस भी मुद्दे पर उन्हें लगता है कि वे शर्मिंदा होंगे उस पर चर्चा नहीं होने देते।

अदाणी मसले पर ये 16 पार्टियां करेंगी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल
शुक्रवार की सुबह कम से कम 16 विपक्षी दलों ने संसद में अपनी रणनीति का समन्वय करने के लिए बैठक की और अदाणी स्टॉक रूट के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए सरकार पर हमले तेज करने का फैसला किया।
बैठक के एक दिन बाद उन्होंने एकजुट होकर इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आरोप का नेतृत्व किया और गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को ठप कर दिया। विभिन्न विपक्षी दलों ने संसद में इस पर चर्चा की मांग करते हुए अडानी मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति जांच या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी वाली समिति की जांच की मांग की है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में जिन 16 दलों के नेताओं की बैठक हुई उनमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, आप, बीआरएस, शिवसेना, राजद, जदयू, सीपीआईएम, भाकपा, राकांपा, एनसी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस शामिल हैं. (जोस मणि), केसी (थॉमस), और आरएसपी।

दुनिया के शीर्ष-15 अमीरों की सूची से बाहर हुए अदाणी, रिपोर्ट के बाद 60% तक फिसले शेयर

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से अब तक दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी की नेटवर्थ को बड़ा झटका लगा है। जहां कुछ समय पहले तक वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज थे अब वे टॉप 15 में भी नहीं है। फिलहाल वे 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले ब्लूमबर्ग की बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार शुक्रवार की सुबह गौतम अदाणी टॉप 20 अमीरों लिस्ट से बाहर होकर फिलहाल 22वें नंबर पर पहुंच गए। अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी को एक ही दिन में करीब 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। वहीं दूसरी ओर फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग की संपत्ति में 12.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अदाणी की नेटवर्थ 58 अरब डॉलर घटी
सितंबर में अदाणी की नेटवर्थ 155.7 अरब डॉलर थी। सोमवार को नेटवर्थ 92.7 अरब डॉलर रही। दिसंबर तक दुनिया के शीर्ष अमीरों में केवल अदाणी ऐसे अमीर थे, जिनकी संपत्ति में पिछले साल उछाल आया था। अदाणी अब दुनिया के अमीरों में 15वें नंबर पर खिसक गए हैं।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का आरोप- सेबी की समिति में अदाणी के समधी, इसलिए हुई हेराफेरी

अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च एजेंसी द्वारा जाने-माने उद्योगपति गौतम अदाणी पर स्टॉक में हेरफेर और लेखा गड़बड़ी के आरोप लगाने के बाद अब इसपर सियासत भी तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चर्चित नेता महुआ मोइत्रा ने अदाणी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अदाणी परिवार और सेबी अधिकारियों के बीच सांठगांठ हैं इसलिए मनमाने तरीके से सबकुछ किया गया। उन्होंने कहा कि सेबी की समिति में अदाणी के रिश्तेदार भी काम करते हैं जिससे इस तरह की हेराफेरी को अंजाम दिया गया।

सेबी समिति में अदाणी के समधी भी शामिल: महुआ
महुआ मोइत्रा ने कहा कि अदाणी के समधी मशहूर वकील सिरिल श्रॉफ सेबी की समिति में काम करते हैं। महुआ ने कहा कि सिरिल श्रॉफ की बेटी की शादी उद्योगपति गौतम अदाणी के बेटे से हुई है। टीएमसी सांसद महुआ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिग्गज वकील सिरिल श्रॉफ के लिए सबसे बड़ा सम्मान लेकिन उनकी बेटी की शादी गौतम अदाणी के बेटे से हुई है। श्रॉफ कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड इनसाइडर ट्रेडिंग पर सेबी की समिति में कार्य करते हैं। अगर सेबी इंडिया अदाणी के मामले की जांच कर रहा है, तो श्रॉफ को खुद को इससे अलग कर लेना चाहिए। धारणाएं वास्तविकता हैं।


इसके अलावा डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडिस द्वारा 7 फरवरी 2023 से प्रभावी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों को हटाने की घोषणा के बाद, टीएमसी सांसद ने सवाल किया कि NSE अडानी शेयरों की इंडेक्स सदस्यता का पुनर्मूल्यांकन क्यों नहीं कर रहा है? उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के कारण S&P डाउ जोंस ने अदाणी एंटरप्राइजेज को डॉव जोंस सूचकांकों से हटा दिया। NSE India अडानी शेयरों की इंडेक्स सदस्यता का पुनर्मूल्यांकन क्यों नहीं कर रहा है जबकि अंतरराष्ट्रीय हैं?

Sanju Goyal(Shadow bane)
@Sanju_Goyal01
अदानी एंटरप्राइज़ेज़ को अमेरिका के “डाउ सस्टेनिबिलिटी इंडसीज़” से बाहर किया गया।

भक्तों द्वारा America boycott शुरू ही होने वाला है…🤣

Arun Aleti
@ArunAleti1

अडानी के समधी ‘SEBI की समिति’ में काम करते हैं, क्या इसलिए ‘हेराफेरी’ हुई है।

Arun Aleti
@ArunAleti1

अडानी के समधी ‘SEBI की समिति’ में काम करते हैं, क्या इसलिए ‘हेराफेरी’ हुई है।