दुनिया

अमेरिकी टैंक ”अब्राहम” पर सवार चैचन राष्ट्रपति रमज़ान कादरिओव निकले यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ़, अमेरिका और NETO के पसीने छूटे : वीडियो

यूक्रेन के खिलाफ रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन के पहले ही दिन से चेचनियाँ के राष्ट्रपति का समर्थन जारी, है चेचन कमांडर और राष्ट्रपति रमजान कादरिओव रूस के राष्ट्रपति के बहुत नज़दीकी साथियों में से हैं, कादरिओव के चेचन लड़ाके धरती के सबसे बहादुर सैनिक माने जाते हैं, इनके पास जंग लड़ने का लम्बा तजुर्बा है, इनकी ट्रेनिंग बहुत सख्त की जाती है, कादरिओव के सैनिकों ने यूक्रेन के अंदर अभी तक जो भी मिशन अपने हाथ में लिया है उसे पूरा किया है

कादरिओव कहते हैं कि वो राष्ट्रपति पुतिन के लिए अपनी जान तक क़ुर्बान कर सकते हैं, कादरिओव का कहना है कि वो सिर्फ अल्लाह से डरते हैं और उसके बाद पुतिन से, यही वजह है कि कादरिओव ने अपने दो नाबालिग बेटों तक को यूक्रेन के अंदर जंग में उतार दिया है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमे कादरिओव एक टैंक पर सवार हैं और कह रहे हैं कि वो यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ कुछ करने वाले हैं, बता दें कि रमज़ान कादरिओव की सेना से पूरा यूरोप थर्राता है, पोलैंड की हरकतों पर कादरिओव ने कहा था कि जब भी पुतिन इजाज़त देंगे पोलैंड को आधा घंटे में जीत लेंगे, कादरिओव अमेरिकी गठबंधन के लिए सर दर्द बने हुए हैं, अब तक उन्हें मारने की अमेरिका कई बार कोशिश कर चुका है, कादरिओव के सैनिकों ने बाख्मुत के अंदर भी मोर्चा संभाल लिया है, बाख्मुत में अबतक पुतिन के ख़ास सैनिक ओप्रशन को अंजाम दे रहे थे, मगर 11मई को चेचन सैनिक भी वहां पहुँच गए हैं, चेचन सैनिक अपने ज़ुल्म के लिए भी कुख्यात हैं, अबतक इन्होने यूक्रेन में सबसे ज़यादा खून बहाया है


Albina Fella ✙ 🇺🇦🇬🇧🇫🇷🇩🇪🇵🇱🇺🇸🇨🇦🇦🇺
@albafella1

🤡Ramzan Kadyrov promised to enter Kyiv on a modernized T-72 tank.

The American M1 “Abrams”, which is now supplied to the Ukrainian Armed Forces, he called a children’s pedal car. And the modernized T-72 – “real power with the comfort and convenience of a Maybach.” “There is even a reversing camera, so as not to inadvertently run over someone, or even vice versa, just run over if the need arises. Surpasses foreign equipment in combat power, control, protection and ease of use. With him, any attack is like fishing on a yacht – a pleasure, ”- Kadyrov said.

On the T-72, he promised to enter Kyiv and carry out denazification on it, “along the way, splitting the Abrams like nuts.”🫠

Spriter
@Spriter99880
Ramzan Kadyrov promised to enter Kyiv on a modernized T-72 tank.

Maimunka News
@MaimunkaNews
‼️🇷🇺 Greetings from Ramzan #Kadyrov:

Abrams? Heh! Your Abrams is a child’s pedal car.

Here’s the real power! An upgraded T-72! Enhanced, upgraded! With the comfort and convenience of a Maybach.

It even has a reversing camera, so that not to run somebody down accidentally, or even on the contrary, to run somebody down, if necessary.

It excels the foreign machines in combat power, control, protection and serviceability. Any attack with it is like fishing on a yacht – one pleasure!

And most importantly – spectacular, recognizable and formidable appearance. Such tank will drive to Kyiv and carry out denazification, cracking Abrams like nuts along the way!