दुनिया

अमेरिका हैरान, ईरान का एक और धमाका : नई तकनीक के साथ पेश करने जा रहा है नया ड्रोन : रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=mUgBlj59aas

ड्रोन के क्षेत्र में ईरान लगातार एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक मानव रहित विमान का निर्माण कर रहा है। इसी क्षेत्र में देश की वायु सेना ने शीघ्र ही नई तकनीक के साथ एक नए ड्रोन के अनावरण की घोषणा की है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान की वायु सेना के कमांडर ने एक नए ड्रोन के निर्माण की सूचना दी है। उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द ही अत्याधुनिक नए ड्रोन विमानों का अनावरण किया जाएगा। ईरान की वायु सेना के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल हमीद वाहेदी ने सोमवार को पश्चिमी ईरान के हमादान प्रांत के शहीद पायलट मोहम्मद नोज़ेह और वायु सेना के अन्य शहीदों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम के मौक़े पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह एलान किया कि जल्द ही मानवरहित विमान के निर्माण में वायु सेना की नई उपलब्धियां सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि हमारे इंजीनियर देश के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर लगातार इस क्षेत्र में शोध कर रहे हैं और नई-नई टेक्नॉलोजी के साथ ड्रोन विमानों का निर्माण करने में व्यस्त हैं।

ईरान की वायु सेना के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल हमीद वाहेदी।
इस्लामी गणराज्य ईरान की वायु सेना के प्रमुख ने कहा कि ईरानी युवाओं के प्रयासों और क्षमताओं पर भरोसा करते हुए, इस्लामी गणतंत्र ईरान की वायु सेना विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम वायु उपकरणों से सुसज्जित हो गई है। उल्लेखनीय है कि महान इस्लामी क्रांति की सफलता के बाद, इस्लामी गणराज्य ईरान के रक्षा उद्योग ने ज़मीनी, समुद्री, वायु, अंतरिक्ष और मिसाइलों के क्षेत्रों में देश के लिए विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं। आज पूरी दुनिया ड्रोन के क्षेत्र में ईरान की टेक्नॉलोजी का लोहा मान रही है।