दुनिया

अमेरिका शीघ्र ही फिलिस्तीन देश को मान्यता देगा ; न्यूयार्क टाइम्स

अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स ने जानकार सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि संभव है कि अमेरिका शीघ्र ही फिलिस्तीनी देश को आधिकारिक तौर पर मान्यता प्रदान करे अलबत्ता उसकी सीमाओं आदि के बारे में बाद में निर्णय लिया जायेगा।

न्यूयार्क टाइम्स ने गज्जा युद्ध को अमेरिका-इस्राईल के संबंधों पर दबाव का कारण बताया और लिखा कि अमेरिका-इस्राईल गठजोड़ के लिए परिस्थितियां कठिन हैं और गज्जा में होने वाली तबाही ने वाशिंग्टन के अधिकारियों को हिला दिया है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राईल का आह्वान किया है कि वह फिलिस्तीनी देश को मान्यता दे परंतु जायोनी सरकार का वर्तमान मंत्रिमंडल इसका विरोधी है।

इस्राईल के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुलकर बाइडन पर टीका- टिप्पणी की है। न्यूयार्क टाइम्स ने अमेरिका और जायोनी सरकार के मध्य गहरे मतभेदों के बारे में लिखा कि हमास के स्तब्ध कर देने वाले हमले के बाद जो बाइडेन और एंटनी ब्लिंकन दोनों अवैध अधिकृत फिलिस्तीन की यात्रा पर यात्रा पर गये और इस्राईल के प्रति अमेरिकी समर्थन की घोषणा की थी।

इसी प्रकार इन दोनों अमेरिकी नेताओं ने दावा किया था कि इस्राईल को आत्म रक्षा का अधिकार है परंतु अब अमेरिका का अंदाज़ बदल गया है क्योंकि जायोनी सरकार ने गज्जा पट्टी के अधिकांश भागों को तबाह कर दिया और कम से कम 25 हज़ार फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी है। कहा जा रहा है कि हमास ने युद्ध विराम का जो प्रस्ताव दिया था उसे बिनयामिन नेतनयाहू ने रद्द कर दिया है जिसकी वजह से बाइडेन नेतनयाहू से क्रोधित हैं।