दुनिया

अमेरिका विश्व की शांति व सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है : चीन

चीन के प्रतिरक्षामंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि अमेरिका विश्व की शांति व सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

चीन के प्रतिरक्षामंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि बीजींग दुनिया में शांति व सुरक्षा के विस्तार का समर्थक है जबकि अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक सैन्य बजट विशेष करके दुनिया के विभिन्न भागों व क्षेत्रों में युद्धोन्मादी कार्यवाहियां करता है।

समाचार एजेन्सी इर्ना ने रशाटूडे के हवाले से रिपोर्ट दी है कि चीनी प्रतिरक्षामंत्रालय की विज्ञप्ति में आया है कि इस देश की सेना संपर्क और समन्वय को मज़बूत करने के लिए रूसी सेना के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। मास्को में रूस और चीन के राष्ट्राध्यक्षों की हालिया मुलाकात के बाद पहली बार यह विज्ञप्ति सामने आ रही है। चीनी और रूसी राष्ट्राध्यक्षों ने अपनी हालिया मुलाकात में दोनों देशों के मध्य सैनिक सहकारिता को मज़बूत व बेहतर करने पर सहमति की थी।

चीन के प्रतिरक्षामंत्रालय के प्रवक्ता तेन केफी ने कहा कि बीजींग चीनी और रूसी राष्ट्राध्यमों के मध्य होने वाली सहमति को व्यवहारिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि चीन और रूस संयुक्त सैन्याभ्यासों के आयोजन के अलावा संयुक्त हवाई और समुद्री गश्त की दिशा में भी कदम उठायें।

इसी प्रकार चीनी प्रतिरक्षामंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में आया है कि बीजींग और मास्को के संबंध मज़बूत हैं परंतु शीतयुद्ध की भांति किसी ब्लाक या तीसरे देश के खिलाफ राजनीतिक व सैनिक गठबंधन नहीं है।

ज्ञात रहे कि अमेरिका रूस और चीन के मध्य बढ़ते संबंधों को सबसे बड़ी चुनौती के रूप में याद करता है और वाशिंग्टन के अधिकारियों ने बारमबार बीजींग को एक बड़ी चुनौती कहा है। इसी प्रकार अमेरिकी प्रतिरक्षामंत्रालय पेंटागन ने भी 2024 के लिए 842 अरब डालर सैन्य बजट विशेष करने की मांग की है।