दुनिया

अमेरिका में गोलीबारी : अंधाधुंध फ़ायरिंग में कम से कम 22 लोग मारे गए, दर्जनों घायल, लोगों को घरों में रहने की सलाह : रिपोर्ट

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ली रही हैं। ताज़ा मामला “मेने” राज्य के लेविस्टन से सामने आया है। एक शख्स द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका के मेने राज्‍य में गोलीबारी की बड़ी घटना हुई है। यहां के लेविस्‍टन में हमलावर ने अचानक हमला बोला है। बताया जा रहा है कि कम से कम दो दर्जन लोगों की मौत हो गई है तो वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर हैं। साथ ही हमलावर फिलहाल फ़रार है। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं, जिसमें एक बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार उठाए हुए एक प्रतिष्ठान में प्रवेश कर रहा है। पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है। फोटो में लंबी बाज़ू की शर्ट और जींस पहने एक दाढ़ी वाला व्यक्ति राइफल से लगातार लोगों पर गोलियां बरसा रहा है।

लेविस्टन में सेंट्रल मेने मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी करके कहा है कि बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेने के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 35 मील (56 किमी) उत्तर में स्थित है। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील कर रहे हैं।’ मेने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के एक प्रवक्ता ने लोगों से अपने घरों में दरवाज़े बंद करके रहने का आग्रह किया है। वाशिंगटन में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडन को दे दी गई है और वह हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, मई 2022 के बाद से अमेरिका में यह गोलीबारी की सबसे भीषण घटना है। मई 2022 में एक बंदूकधारी ने टेक्सास के उवाल्डे में एक स्कूल में गोलीबारी की थी, जिसमें 19 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी। 2020 में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। बता दें कि अमेरिका वह देश है जो ख़ुद को सुपर पॉवर समझता है और दूसरे देशों के हर मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है।