दुनिया

अमेरिका पर हिलेरी का साया, आपातकाल की घोषणा की!

सूखे के आदी हो चुके अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में हिलेरी नाम का तूफान भारी बरसात उड़ेल रहा है. लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया का बड़ा हिस्सा भयानक बाढ़ की चपेट में आ सकता है.

अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने हिलेरी को एक ट्रॉपिकल अवसाद करार देते हुए डाउनग्रेड किया है. लेकिन कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने दक्षिणी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में आपातकाल की घोषणा की है. इसके साथ ही सोमवार को कम से कम सुबह 3 बजे (1000 जीएमटी) तक फ्लैश बाढ़ की चेतावनी भी जारी की.

कैलिफोर्निया का यह क्षेत्र जहां बाढ़ की बाढ़ से तबाही मची है, वह सूखे का अधिक आदी है. वहां आमतौर पर साल में लगभग केवल 5 से 10 इंच तक ही बारिश दर्ज होती है.

मेक्सिको और सैन डिएगो में भी तबाही
तूफान मेक्सिको के बाजा से होते हुए उत्तर की ओर बढ़ा. मेक्सिको में आई औचक बाढ़ से कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की आशंका है. तूफान और बाढ़ की वजह से कुछ सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज में मूसलाधार बारिश दिख रही है जिसने शहर की सड़कों पर उफनती नदियों जैसे हालात पैदा कर दिए. तूफान रविवार दोपहर सीमा पार कर सैन डिएगो काउंटी पहुंचा जिसकी वजह से गंभीर बाढ़ सी स्तिथि पैदा हो गई. यह काउंटी में अब तक का पहला ट्रॉपिकल तूफान है. लॉस एंजेलिस के पूर्व में सैन बर्नार्डिनो काउंटी में लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का आदेश जारी किया गया.

लॉस एंजेलिस की वेंचुरा काउंटी में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने जानलेवा बाढ़ की चेतावनी दी. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां दो घंटे में 2 इंच तक बारिश हुई. स्थानीय अधिकारी इसकी तैयारी काफी दिनों से कर रहे थे.

75,000 बेघर लोग विशेष रूप से असुरक्षित
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने संघीय एजेंसियों को प्रभावित इलाकों तक राहतकर्मी और रसद पहुंचाने का आदेश दिया है. लॉस एंजेलिस की मेयर कारेन बैस लोगों को आगाह किया है कि वे हिलेरी को हल्के में न लें. रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि यह और भी बदतर हो सकता है. मेरी चिंता यह है कि लोग इस तूफान की गंभीरता को खारिज कर बाहर जाने लगेंगे. जबकि हम लोगों को घर पर रहने और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है.” अधिकारियों के मुताबिक लॉस एंजेलिस काउंटी के 75,000 बेघर लोग विशेष रूप से असुरक्षित हैं. लॉस एंजेलिस और सैन डिएगो राज्य के दो सबसे बड़े जिला स्कूल हैं. एहतियात के तौर पर दोनों ही जगहों पर सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

एचवी/ओएसजे (रायटर्स)