दुनिया

अमेरिका ने कहा-इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि ईरान ने रूस के लिए मिसाइल भेजे हैं!

अमेरिका ने कहा है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है जो इस बात का सूचक हो कि ईरान ने रूस के लिए मिसाइल भेजा है।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयकर्ता ने कहा है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि ईरान ने रूस के लिए बैलेस्टिक मिसाइल भेजा है। अमेरिका की अगुवाई में पश्चिम ने महीनों पहले ईरान पर निराधार आरोप लगाया था कि ईरान ने रूस के लिए ड्रोन और मिसाइल भेजे हैं।

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने पश्चिम के दावे का कड़ाई से खंडन करते हुए कहा है कि रूस- यूक्रेन युद्ध आरंभ होने से पहले ईरान ने कुछ ड्रोन रूस को दिये थे पर तेहरान ने मास्को को कोई मिसाइल नहीं दिया है।

जान कर्बी ने कल बुधवार को कहा कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि ईरान ने रूस को मिसाइल दिया है परंतु साथ ही उन्होंने दावा किया कि वाशिंग्टन जिस चीज़ का साक्षी था वह यह है कि तेहरान ने रूस के लिए ड्रोन भेजे हैं।

इसी प्रकार उन्होंने दावा किया कि हम इस बात को जानते हैं कि रूस का प्रतिरक्षा उद्योग दबाव में है और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन को हथियारों के क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना है।

इससे पहले रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ ने भी यूक्रेनी और पश्चिमी अधिकारियों के निराधार दावों की प्रतिक्रिया में कहा था कि ईरान और रूस, यूक्रेन में ईरानी ड्रोनों के प्रयोग के बारे में राष्ट्रसंघ को विस्तृत रिपोर्ट दे चुके हैं।