नई दिल्ली: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से इस्लाम और मुसलमानों के प्रति नफरत और दुश्मनी की कई वारदात देखने को मिली हैं,लेकिन इस बार एक अच्छी खबर आरही है कि अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनावों में पहली बार बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने के लिए निकले और पहली बार दो मुस्लिम महिलाओं, एक सबसे कम उम्र की महिला को कांग्रेस में भेजा है. इनके अलावा एक समलिंगी पुरूष को गवर्नर पद के लिए चुना गया है।
इल्हान उमर नाम की मुस्लिम महिला ने मिन्नेसोटा की पांचवी कांग्रेसनल डिस्ट्रिक से और राशिदा तालिब ने मिशीगन की 13 वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक सीट से जीत दर्ज की. दोनों कांग्रेस के लिए चुनी गई पहली मुस्लिम महिलाएं बन गई हैं. ये दोनों विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी के टिकट पर विजयी हुई है।
उमर, इसके अलावा ऐसी पहली सोमाली-अमेरिकी महिला हैं जो कांग्रेस में पहुंचेंगी. वह दो दशक पहले बतौर शरणार्थी अमेरिका आईं थीं. उमर की तरह तालिब भी, फलीस्तीन से आए एक शरणार्थी परिवार की पुत्री हैं।
उमर और राशिदा के बाद कांग्रेस में मुसलमान समुदाय के लोगों की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी. उनके अलावा दो अन्य मुसलमान पुरूष पहले से ही कांग्रेस में हैं।
महज 29 साल की न्यूयॉर्क डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल प्रत्याशी अलेक्जेंडरिया ओकासिओ-कॉर्टेज ने जीत के साथ कांग्रेस में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की महिला का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लातिन अमेरिकी देश प्यूर्टोरिको के माता पिता की इस संतान ने रिपब्लिकन उम्मीदवार जो क्रोले को हरा कर ये उपलब्धि हासिल की।
इनके अलावा जेयर्ड पोलिस गवर्नर पद के लिए चुने गए हैं. इस पद पर पहुंचने वाले वह देश के पहले समलैंगिक (गे) पुरूष होंगे. वे खुद के समलिंगी होने की सार्वजिनक घोषणा कर चुके हैं. पोलिस समते कई एलजीबीटी उम्मीदवार इस बार गवर्नर पद की दौड़ में शामिल थे।
Ilhan Omar is a favorite to replace outgoing Minnesota Rep. Keith Ellison. #ElectionDay
She's a former refugee who fled Somalia as a child. She supports:
👩⚕️ "Medicare for all"
❌ Abolishing ICE
💸 $15/minimum wage
🎓 Tuition-free collegepic.twitter.com/TrxjRbbJwh— AJ+ (@ajplus) November 6, 2018
उमर इससे पहले मिनेसोटा की प्रतिनिधि सभा में चुनी जाने वाली पहली सोमालियाई अमरीकी मुस्लिम महिला का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं,उमर ने अगस्त में डेमोक्रेटिक रिप्रेजेंटेटिव कीथ एलिसन की जगह लेते हुए अपनी दावेदारी पक्की की थी,उमर सभी के लिए मेडिकल सुविधाओं, आपराधिक न्यायिक मामलों में सुधार, न्यूनतम मज़दूरी के लिए किए कामों के लिए जानी जाती हैं।
टाइम मैगज़ीन के मुताबिक़, 12 साल की उम्र में बतौर शरणार्थी उमर अमरीका आई थीं. उमर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”मुझे बचपन से राजनीति में दिलचस्पी थी. मैं अपने दादा से काफ़ी प्रभावित थी. वो लोकतांत्रिक सरकारों के विचार को बेहद पसंद करते थे. मेरे लिए राजनीतिक सक्रियता जीत या हार तक नहीं है. मैं बदलाव पसंद करती हूं.”