दुनिया

अमेरिका ग़ज़्ज़ा युद्धविराम में बाधा है : ईरान

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका गज्जा में युद्धविराम में बाधा है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने कहा कि हालिया हफ्तों के दौरान बहुत से देश गज्ज़ा में युद्धविराम से सहमत और उसके पक्ष में थे परंतु प्रतिरोध ने अमेरिकी सरकार को जो जोरदार तमाचा लगाया है उसकी वजह से वह जंग को खत्म नहीं हो दे रही है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार नासिर कनआनी ने फिलिस्तीन में होने वाले परिवर्तनों की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में कहा कि गत 44 वर्षों के दौरान इस्लामी गणतंत्र ईरान ने जो कुछ किया है वह विश्व की वर्चस्ववादी व्यवस्था की दुश्मनी के साथ किया है और हम इन उपलब्धियों को चमत्कार समझते हैं।

उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों पर पूरी दुनिया के लोग सवाल करते और पूछते हैं कि अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों के साथ ईरान ने किस प्रकार ये गर्व करने वाली उपलब्धियां हासिल की है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि ईरान ने न केवल विकास व प्रगति की है बल्कि सीरिया और इराक के प्रतिरोधी बलों का नैतिक व आध्यात्मिक समर्थन भी किया है और अपने स्वतंत्रताप्रेमी विचारों को उन तक पहुंचाया है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने बल देकर कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ईरान की इस्लामी क्रांति की सफलता महत्वपूर्ण घटना थी और वह भी दुनिया में एक नये ब्लाक का गठन था और इस्लामी क्रांति ने विश्व वासियों के लिए सिद्ध कर दिया कि दूसरी शक्तियों पर निर्भर हुए बिना स्वतंत्र व स्वाधीन रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने दुनिया के स्वतंत्रताप्रेमी आंदोलनों को नई जान दे दी और जो राष्ट्र वर्चस्ववादी देशों के अधीन हैं उन्हें नया जोश व उत्साह उपहार में दे दिया है। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम सब इस बात के साक्षी हैं कि ईरान की इस्लामी क्रांति की सफलता से पहले फिलिस्तीन का विषय ठंडे बस्ते में पड़ा था परंतु इस्लामी क्रांति ने उसमें नयी जान डाल दी।