दुनिया

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा-अफगानिस्तान में अकलायदा नहीं होगा, हम तालेबान से मदद लेंगे!

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हम तालेबान से मदद लेंगे।

एक प्रेस कांफ्रेन्स में जब अमेरिकी सैनिकों की अपमान जनक वापसी के बारे में उनसे पूछा गया तो जो बाइडेन ने कहा कि वहां पर यानी अफगानिस्तान में अकलायदा नहीं होगा, हक़ हमारे साथ था और हमने कहा कि हम तालेबान से मदद लेंगे।

यह बयान एसी स्थिति में सामने आ रहा है जब सुरक्षा परिषद और क्षेत्र की कुछ सरकारों की रिपोर्टों के आधार पर एमन अज़्ज़ावाहिरी और अलकायदा के दूसरे सदस्य दोबारा अफगानिस्तान वापस पहुंच गये हैं।

अमेरिका के रिपब्लिकन सांसदों ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन को बाइडेन सरकार की इंटेलिजेन्स विफलता का परिणाम बताया और कहा कि यही विफलता इस बात का कारण बनी कि अफगानिस्तान की सत्ता की बागडोर तालेबान के हाथ में चली जाये।

इसी प्रकार अमेरिकी रिपब्लिकन सांसदों का कहना है कि काबुल हवाई अड्डे पर जो भी भीषण बम विस्फोट हुआ था और उसमें 13 अमेरिकी सैनिक और लगभग 170 अगफगान नागरिक मारे गये थे वह भी बाइडेन सरकार के क्रियाकलापों का परिणाम था परंतु आज भी जो बाइडेन अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन के संबंध में अपनी गलती स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।