देश

अमेरिका के निशाने पर भारतीय कंपनियां 

RT Hindi
@RT_hindi_
🚫 रूस को ‘सक्षम’ बनाने वाली भारतीय कंपनियों पर 🇺🇸 ने लगाए प्रतिबंध

चीन, मलेशिया, थाईलैंड, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात समेत ब्रिक्स+ और संबद्ध देशों की लगभग 400 कंपनियां भी कथित तौर पर रूस को ‘प्रतिबंधों से बचने’ में मदद करने के लिए प्रभावित हुई हैं।

सफल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद प्रतिबंध?

भारतीय कंपनियां अमेरिका के निशाने पर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एसेंड एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फ़ुत्रेवो, श्रेया लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड और मास्क ट्रांस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हैं।

आउटलेट की रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया है, ‘भारत के साथ, हम अपनी चिंताओं के बारे में बहुत सीधे और स्पष्ट हैं।’ उन्होंने कहा कि कथित तौर पर रूस की मदद करने की ‘प्रवृत्ति’ रुक जानी चाहिए, इससे पहले कि वो काफी आगे बढ़ जाएं।