देश

अमेरिका के दौरे पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन्न ने कहा, रुपया कमज़ोर नहीं हो रहा, डॉलर मज़बूत हो रहा है : वीडियो

रुपए की डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट पर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन् अमेरिका (America) के दौरे के दौरान कहा कि. भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति पर वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा, उनके अनुसार हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर मजबूत हो रहा है. अगर दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में बहुत अच्छा कर रहा है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैक्रोइकॉनॉमिक्स (Micro economics) की बुनियाद अच्छी है।

जी20 पर कही यह बात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन् ने यह भी कहा कि भारत अगले साल जी20 की अपनी अध्यक्षता के दौरान क्रिप्टोकरंसी के लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) विकसित करने का टार्गेट लेकर चल रहा है। उन्होंने रेखांकित किया कि टेक्नॉलजी का इस्तेमाल तो करना चाहते हैं लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं चाहते। आईएमएफ (IMF) और विश्व बैंक की सालाना बैठकों में शामिल होने के लिए यहां आईं सीतारमन् ने भारतीय संवाददाताओं के एक समूह से कहा, ‘यह (क्रिप्टो) भी भारत के लिए जी20 अध्यक्षता के दौरान एजेंडा होगा।’

रुपया हाल में 82.69 स्तर तक गिरा

रुपया हाल में 82.69 स्तर तक गिर गया था। गिरावट से सम्बंधित बाते बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऐसा डॉलर के मजबूत होने के कारण हुआ है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यह सुनिश्चित करने पर ध्यान दे रहा था कि इकॉनमी में बहुत अधिक अस्थिरता न हो, और इसलिए भारतीय मुद्रा रुपए के मूल्य को फिक्स करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप नहीं कर रहा था।