दुनिया

अमेरिका की भड़काऊ कार्यवाही के जवाब में उत्तर कोरिया ने 48 घंटों के भीतर दो बैलिस्टिक मिसाईल का परिक्षण किया!

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है। पिछले 48 घंटे में उसने दूसरी बार मिसाइल दाग़कर दक्षिण कोरिया को चेतावनी देने की कोशिश की है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से 48 घंटे के भीतर दूसरी बार बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है। साउथ कोरिया की सेना ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। दरअसल, दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के साथ मिलकर युद्धाभ्यास शुरू किया है। जिसको लेकर उत्तर कोरिया ने नाराज़गी जताई है। इस बीच उत्तर कोरिया ने शनिवार को एक ख़तरनाक लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया था। उसने कहा है कि इस परीक्षण का उद्देश्य प्रतिद्वंद्वियों के ख़िलाफ़ घातक परमाणु हमले की अपनी क्षमता को और बढ़ाना है। बता दें कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर संयुक्त युद्धाभ्यास किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।


शनिवार को हुआ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण एक जनवरी के बाद से उत्तर कोरिया का पहला मिसाइल परीक्षण था। इससे संकेत मिलता है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अपने प्रतिद्वंद्वियों के सैन्य अभ्यास का उपयोग अपने देश की परमाणु क्षमता का विस्तार करने के अवसर के रूप में कर रहे हैं ताकि अमेरिका के साथ भविष्य में होने वाले समझौतों में इसका लाभ उठाया जा सके। उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (KCNA) ने कहा कि नेता किम जोंग उन के सीधे आदेश पर बिना किसी पूर्व सूचना के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया है। उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के उसके नए परीक्षण का उद्देश्य विरोधियों के ख़िलाफ़ घातक परमाणु हमले की उसकी क्षमता में और वृद्धि करना है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच प्रस्तावित सैन्य अभ्यास के जवाब में अतिरिक्त क़दम उठाने की चेतावनी भी दी है। इस बीच अमेरिका ने उत्तर कोरिया की चेतावनी को नज़रअंदाज़ करते हुए अपनी भड़काऊ कार्यवाही में अमेरिका ने लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम सुपरसोनिक बमवर्षकों विमानों को उड़ाया है। बाद में रविवार को उसने दक्षिण कोरियाई और जापानी लड़ाकू विमानों के साथ युद्धाभ्यास किया।