अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, हमलों में 5 की मौत, 6 घायल : रिपोर्ट
Parvez KhanComments Off on अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, हमलों में 5 की मौत, 6 घायल : रिपोर्ट
अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों के बाद लाल सागर और अरब सागर के इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका है। इस आशंका को देखते हुए भारतीय नौसेना भी अलर्ट हो गई है। नौसेना ने एहतियातन अरब सागर में अपने युद्धक जहाजों, फ्रिजेट्स और पेट्रोलिंग जहाजों की तैनाती कर दी है। भारतीय नौसेना ने बयान जारी कर बताया कि छह से दस युद्धक जहाजों को अरब सागर और अदन की खाड़ी में तैनात कर दिया गया है। इनमें डेस्ट्रॉयर, फ्रिजेट्स और ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स शामिल हैं। इस तैनाती का फोकस सोमालिया के तट से होने वाली लूट की घटनाओं और व्यापारिक जहाजों पर ड्रोन हमलों को रोकना है। भारतीय युद्धक जहाज समुद्र में किसी भी घटना पर पूरी नजर रखे हुए हैं।
https://twitter.com/i/status/1745735042343834069
हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी हमले से बढ़ी चिंता इस्राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद से ही ईरान समर्थित हूती विद्रोही लगातार लाल सागर और अरब सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे थे। हूती विद्रोहियों के हमले के चलते अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए थे और एहतियातन कई कंपनियों ने अपने व्यापारिक जहाजों को दूसरे समुद्री रूट से भेजना शुरू कर दिया था। इसका असर ये हो रहा था कि इससे कंपनियों की लागत बढ़ी और उसके असर से पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो गया था।
@Misra_Amaresh @misra_amaresh #Yemen पर #American नेतृत्व वाले हवाई हमलों में 5 की मौत, 6 घायल!
ब्रिगेडियर जनरल Yahya Saree: “अमेरिकी और ब्रिटिश दुश्मन हमारे #यमनी लोगों के खिलाफ अपनी आपराधिक आक्रामकता के लिए पूरी ज़िम्मेदार हैं। इस अनुचित हमला का बदला इतना भयावह होगा कि दुश्मन थर्रा जायेगा!”
अमेरिका और सहयोगी देशों ने हूती विद्रोहियों को व्यापारिक जहाजों पर हमले ना करने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन जब चेतावनी का असर नहीं पड़ा तो अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर गुरुवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर बड़ा हवाई हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। अमेरिका की कार्रवाई के बाद लाल सागर और पूरे पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। दरअसल हूती विद्रोही फिलस्तीनियों के समर्थन में व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे थे। अब जब हूती विद्रोहियों पर भी हवाई हमला हुआ है तो इसका क्षेत्रीय भू-राजनीति पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
नई दिल्ली – हाल ही में संपन्न हुए पाकिस्तान के आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इमरान कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. लेकिन इस बार पाकिस्तान की जनरल सीट से तीन हिन्दू सांसद भी चुनाव […]
2008 में ईदुल इज़्हा के दिन फ़ज़्र की नमाज़ से पहले अमेरिका ने इराक के शासक सद्दाम हुसैन को फांसी दिलवा दी थी, 2024 में ईदुल फ़ितर की सुबह इसराइल ने बमबारी करके दो दर्ज़न से ज़्यादा फलस्तीनियों को शहीद कर दिया, इसराइल की बमबारी में हमास की पोलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानियां के […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान अब अपने देश के कप्तान यानी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इमरान खान की इस सफलता पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने उन्हें बधाई दी। कपिल ने उम्मीद जताई कि इमरान के प्रधानमंत्री बनने पर भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर […]