दुनिया

अमेरिका और पश्चिम ग़ज़ा में जारी नरसंहार का ज़िम्मेदार, इस्राईल युद्ध अपराधी है : अर्दोग़ान

तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के हाथों जारी नरसंहार के लिए पश्चिमी देशों को ज़िम्मेदार ठहाराया और कहा का तुर्किए ने दुनिया के साथ इस्राईल को युद्ध अपराधी एलान की तैयारी शुरू कर दी है।

अर्दोग़ान के बयान से इस्राईल पर मानो बिजली गिरी है और बयान के तत्काल बाद इस्राईल ने तुर्किए से अपने कूटनयिकों को वापस बुला लिया है।

इस्तांबूल में भारी जन समूह को संबोधित करते हुए अर्दोग़ान ने कहा कि जो लोग यूक्रेन पर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे अब ग़ज़ा में जो कुछ हो रहा है उस पर होंठ सी कर बैठे हुए हैं।

अर्दोग़ान ने कहा कि हम ग़ज़ा में होने वाले नरसंहार की यहां केवल निंदा नहीं करेंगे बल्कि अपनी स्वाधीनता और अपने भविष्य की रक्षा के लिए क़दम उठाएंगे।

अर्दोग़ान ने कहा कि ज़ायोनी शासन को ग़ज़ा में आम नागरिकों का क़त्ल करते हुए कोई हिचकिचाहट नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनियों को भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।

तुर्किए के राष्ट्रपति ने कहा कि इस्राईल क़ाबिज़ सरकार है और जो कुछ कर रही है वो आत्मरक्षा नहीं बल्कि खुला हुआ नरसंहार है।

अर्दोग़ान ने एक बार फिर ज़ोर देकर कहा कहा कि हमास आतंकी संगठन नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्राईल को मेरा यह बयान बहुत बुरा लगा कि हमास आतंकी संगठन नहीं है और उसे अपना बड़ा अपमान महसूस हुआ मगर मैं दो टूक शब्दों में कहता हूं कि तुर्किए हरगिज़ पश्चिम की तरह यह नहीं करेगा कि तुम्हारी इच्छा देखते हुए किसी की भी आलोचना शुरू कर दे।

इस्राईल के विदेश मंत्री ने तुर्किए के राष्ट्रपति के बयान पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि यह ख़तरनाक बयान है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमने अपने कूटनयिकों को तुर्किए से वापस बुला लिया है और तुर्किए कि साथ संबंधों पर पुनरविचार किया जाएगा।