दुनिया

अमेरिका और कुछ देश पश्चिम एशिया में शांति नहीं चाहते, सुरक्षा परिषद ज़ायोनी सरकार द्वारा फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार को रोकने में विफल रही है : रूस

संयुक्त राष्ट्र संघ में रूस के स्थाई प्रतिनिधि वैसिली नेबेंज़िया ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा है कि अमेरिका समेत कुछ पश्चिमी देश पश्चिम एशिया में रक्तपात रोकने के ख़िलाफ़ हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थाई प्रतिनिधि वैसिली नेबेंज़िया ने सुरक्षा परिषद द्वारा ग़ाज़ा पर जारी पाश्विक हमलों को रोकने और युद्धिवार को लेकर पेश किए गए प्रस्ताव के पारित न होने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए अमेरिका और पश्चिमी धड़े के स्वार्थी इरादे ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अमेरिका और कुछ पश्चिमी देश पश्चिमी एशिया में शांति नहीं देखना चाहते हैं। रूसी राजदूत ने कहा कि पश्चिमी देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने, वास्तव में सुरक्षा परिषद द्वारा, हिंसा का अन्त करने की वैश्विक आशाओं पर गहरी चोट की है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीन के राजदूत रियाज़ मंसूर ने भी कहा है कि सुरक्षा परिषद ज़ायोनी सरकार द्वारा फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार को रोकने में विफल रही है। रियाज़ मंसूर ने आगे कहा कि आतंकी अवैध ज़ायोनी शासन ने ग़ाज़ा में क़रीब 3500 फिलिस्तीनियों को शहीद कर दिया है, जिनमें 1000 से ज़्यादा बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह जंग ख़त्म हो सकती है, इसे तुरंत रुकना भी चाहिए। इसमें कोई भी देरी ख़तरनाक होगी और इससे अधिक मौतें होंगी।