देश

अमित शाह के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार लोगों को सीधा करने के लिए जाना जाता है

पटना, पांच अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाजपा के बिहार में सत्ता में आने पर दंगाईयों को उल्टा लटका दिए जाने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि यह प्रदेश लोगों को सीधा करने के लिए जाना जाता है।.

राजद नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के कई सांसद हंगामा करने में शामिल थे, लेकिन पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार शाह ने उनके व्यवहार के लिए उनकी खिंचाई नहीं की।.

Alok Chikku
@AlokChikku
बिहार में जातीय गणना के मद्देनजर अखबारों ने कोड को लेकर गलत रायता फैलाया है। 24 वाले को 25 और 26 वाले का 27 बना दिया है। उसी तरह 142 वाले को 144 और 165 वाले को 167 बना दिया है।

@yadavtejashwi
जी छोटी मोटी भूल नहीं है। इसपर संज्ञान लिजिए। सारे मेहनत पर पानी फेर देगा। एक बार नकेल कस दीजिएगा तो फिर आगे से संभला रहेगा। वरना आगे चुनाव है चुनाव के दिन ऐसा कुछ फर्जी ख़बर लायेगा और सबकुछ खत्म हो जाएगा।