दुनिया

अमरीकी सेना के लिए नरक बना इराक़ और सीरिया : रिपोर्ट

इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध ने पिछले दिनों के दौरान वाशिंग्टन की छावनियों पर हमले तेज़ दिए हैं। इराक़ी प्रतिरोधकर्ताओं ने सीरिया में हक़ल उमर और शेदादी छावनियों को भी निशाना बनाया है।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार, मीडिया सूत्रों ने सीरिया में अमरीकी छावनियों पर हमले जारी रहने की सूचना दी है।

अलमनार की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में अमरीकी छावनियों पर ताज़ा हमलों के दौरान, सीरिया के उत्तरी प्रांत दैरिज़्ज़ूर में अल-उमर आयल फ़ील्ड में स्थित अमरीकी ठिकाने और सीरिया के पूर्वोत्तरी क्षेत्र में स्थित शेदादी छावनी को ड्रोन विमानों से निशाना बनाया।

इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध ने एक बयान जारी करके सीरिया में अमरीकी छावनियों पर हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार किया और कहा कि उसने कई ड्रोन विमान भेजकर सीरिया में अमरीकी छावनियों को निशाना बनाया जिसमें अमरीकियों को भारी नुक़सान पहुंचा है।

इससे पहले भी सोमवार को इराक़ी इस्लामी प्रतिरोध ने पूर्वोत्तरी सीरिया की अलमालेकी छावनी जिसमें अमरीकी सैनिक हैं, दो अमरीकी छावनियों पर हमले की ख़बर दी थी। प्रतिरोधकर्ता बलों ने बताया था कि इन अमरीकी छावनियों को बहुत ही सटीक रूप से ड्रोन विमान से निशाना बनाया गया।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के पश्विम हमलों में तेज़ी और अमरीका द्वारा इन हमलों का समर्थन किए जाने की वजह से सीरिया और इराक़ में अमरीकी छावनियों पर ड्रोन और मीज़ाइलों से हमले तेज़ हो गये हैं और यह क्रम यथावत जारी है।

इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध ने सीरिया में अमरीकी छावनियों पर अपने ताज़ा हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। पिछले कई दिनों में इराक़ में एनुल असद और हरीर छावनियों पर कई बार हमले हुए हैं।

इराक़ी हिज़्बुल्लाह के प्रवक्ता जाफ़र अलहुसैनी ने कहा था कि इराक़ी प्रतिरोध, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं के साथ है और अमरीकी छावनियों पर हमले जारी रहेंगे।