दुनिया

अमरीकी सेना का दावा-इराक़ और सीरिया की जेलों में बंद, दाइश के हज़ारों लड़ाके हवा का रुख़ कभी भी मोड़ सकते हैं!

अमरीकी सेना का दावा है कि इराक़ और सीरिया की जेलों में बंद दाइश के लड़ाके सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा हैं।

पश्चिमी एशिया में अमरीका की केंद्रीय कमान, सेंटकाम ने एक बयान जारी करके दावा किया गया है कि आतंकवादी गुट दाइश के हज़ारों लड़ाके, हवा का रुख़ कभी भी मोड़ सकते हैं।

अमरीकी बयान के अनुसार इराक़ और सीरिया की जेलों में बंद दाइश के हज़ारों योद्धा अगर जेलों से निकल भागने में सफल हो गए तो वे फिर से आतंकी कार्यवाहियां कर सकते हैं। पश्चिमी एशिया में अमरीका की केंद्रीय कमान, सेंटकाम के कमांडर माइकल एरिक कोरिला के अनुसार इराक़ और सीरिया की जेलों में एक हिसाब से दाइश की सेना मौजूद है।

उन्होंने बताया कि इस समय सीरिया में दाइश के 10000 सदस्य बंद हैं जिनमें उसके नेता और लड़ाके दोनो ही हैं। इसी प्रकार से 20000 से अधिक दाइश के सदस्य इराक़ की जेलों में बंद हैं। जनवरी 2022 में सीरिया के अलहस्का जेल से दाइश के आतंकियों ने भागने के प्रयास किये थे।

अमरीकी कमांडर का कहना है कि इन जेलों में मौजूद बच्चे भविष्य के लिए ख़तरा सिद्ध हो सकते हैं। दाइश के ख़तरे के बारे में पश्चिमी एशिया में अमरीका की केंद्रीय कमान, सेंटकाम के कमांडर माइकल एरिक कोरिला का बयान एसी हालत में सामने आया है कि जब अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि दाइश जैसा आतंंकी संगठन, अमरीका की ही देन है।