दुनिया

अमरीकी विमान, अफ़ग़ानिस्तान की वायुसीमा का उल्लंघन कर रहे हैं, तालेबान सरकार के सेना प्रमुख ने कड़ी आलोचना की!

अफ़ग़ानिस्तान का पीछा छोड़ने को नहीं तैयार है अमरीका

तालेबान की सरकार के सेना प्रमुख ने अमरीकी क्रियाकलापों की कड़ी आलोचना की है।

तालेबान इस बात को लेकर काफ़ी नाराज़ हैं कि अमरीकी विमान, अफ़ग़ानिस्तान की वायुसीमा का उल्लंघन कर रहे हैं।

तालेबान की सरकार में सेना प्रमुख का पद संभालने वाले क़ारी फ़सीहुद्दीन फ़ितरत ने बताया है कि अफ़ग़ानिस्तान की वायुसीमा अब भी अमरीकी अतिक्रमण का शिकार है। उन्होंने कहा कि अमरीका के चालक रहित विमान, आए दिन अफ़ग़ानिस्तान की वायुसीमा का उल्लंघन करते रहते हैं।

फ़सीहुद्दीन ने किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा कि अमरीकी विमान हमारे एक पड़ोसी देश की सीमा से अफ़ग़ानिस्तान की वायुसीमा में प्रविष्ट होते हैं। इस घटना से पहले तालेबान सरकार में विदेश उपमंत्री के पद पर आसीन शीर मुहम्मद ने भी शिकायत की थी कि अमरीका के चालक रहित विमान, सामान्यतः अफ़ग़ानिस्तान की वायु सीमा का उल्लंघन करते रहते हैं जिनको रोका जाना चाहिए।

याद रहे कि बीस वर्षों तक अफ़ग़ानिस्तान में अवैध रूप से विराजमान रहने के बाद अमरीका को बहुत ही बेइज़्ज़त होकर अगस्त 2021 में अफ़ग़ानिस्तान से वापस जाना पड़ा था। अफ़ग़ानिस्तान से विदित रूप में वापस जाने के बावजूद अमरीका अब भी इस देश का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस बात की अक्सर रिपोर्टें आती रहती हैं कि किसी न किसी बहाने अमरीका, अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता रहता है।