दुनिया

अमरीकी नीतियों की वजह से लाखों लोग तबाह हुए हैं : संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थायी प्रतिनिधि

संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि वाशिंगटन के विनाशकारी व्यवहार ने लाखों सीरियाई लोगों को असुरक्षा और अस्थिरता में ढकेल दिया है जिनमें बड़ी विस्थापित हुई।

2011 के बाद से अमरीकी कई वर्षों से इस देश के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में तेल से मालामाल इलाक़ों से तेल की चोरी कर रहे हैं।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थायी प्रतिनिधि “बस्साम सब्बाग़” ने सीरिया में राजनीतिक और मानवीय मामलों के बारे में सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ग़लत नीतियों ने दुनिया और क्षेत्र के राज्यों विशेष रूप से सीरिया में, दशकों से किए गए विकास कार्यों तबाह और बर्बाद कर दिया। ।

सब्बाग़ ने कहा कि बिना कोई सकारात्मक प्रगति हासिल किए हर महीने सीरिया पर सुरक्षा परिषद की वार्ता को दोहराने पर कुछ देशों का अह्वान, सुरक्षा परिषद के समय की रक्षा के प्रति उनकी उदासीनता और समय की बर्बादी को दर्शाता है।