दुनिया

अमरीकी चुनाव के परिणामों ने यूक्रेन को चिंता में डाल दिया

अमरीका में हो रहे मिडटर्म चुनाव में रिपब्लिकन्स और डेमोक्रेट्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।

पोलिटिको वेबसाइट के अनुसार रिपब्लिकन्स की संभावित जीत ने यूक्रेन को चिंता में डाल दिया है।

यूक्रेन के अधिकारी अमरीकी में चल रहे चुनाव के परिणामों के पूर्व सर्वेक्षणों की समीक्षा में लगे हुए हैं। यूक्रेन के पूर्व उप प्रधानमंत्री Ivanna Klympush-Tsintsadze ने बुधवार को पोलिटिको वेबसाइट को दिये साक्षात्कार में कहा कि हम चाहते हैं कि अमरीका के भीतर राजनैतिक दलों के आपसी टकराव का हम शिकार न बनने पाएं।

उनका कहना था कि हमें न केवल यह कि अमरीका के समर्थन की आवश्यकता है बल्कि उसके घटकों की भी ज़रूरत है। यूक्रेन के पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा कि अमरीका के मिड टर्म चुनावों में अगर रिबपब्लिकन जीतते हैं तो चिंता इस बात को लेकर होगी कि संयुक्त राज्य अमरीका के नेतृत्व के बिना यूक्रेन, यूरोप की राजनीतिक कार्यसूचि से निकल जाएगा। एसे में रूस के मुक़ाबले में हमे जिस समर्थन की आवश्यकता है वह हमसे छिन जाएगा।

अगर रिपब्लिकन के हाथों में संसद का नियंत्रण आ जाता है तो फिर यूक्रेन के लिए कोई ब्लैंक चेक नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि अमरीका में मिड टर्म के चुनाव हो रहे हैं जिसमें रिपब्लिकन्स और डेमोक्रेट्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बहस इस बात को लेकर है कि अमरीकी कांग्रेस पर किस दल का वर्चस्व स्थापित होगा।मध्यावधि चुनाव के परिणाम यह तय करेंगे कि भविष्य में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की रणनीति क्या होगी जो युद्ध में खुलकर यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं।