दुनिया

अमरीकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा के चुनावों में दो और मुस्लिम उम्मीदवारों ने मारी बाज़ी

अमरीका में हुए मिड टर्म इलेक्शन के नतीजे आ रहे हैं। इस बीच दो अन्य मुस्लिम उम्मीदवारों को सफलता मिली है। फ़िलिस्तीनी मूल के अमरीकी नागरिक अब्दुल नासिर रशीद और भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक नबीला सैयद ने प्रतिनिधि सभा में जगह बना ली है।

अब्दुल नासिर रशीद पहले मुस्लिम हैं जिन्हें प्रतिनिधि सभा में सीट मिली है। रशीद ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि मैं एलीनाय राज्य के 21 रीजन का प्रतिनिधित्व करूं।

अमरीकी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मुझे उन विचारों के लिए वोट दिया जो मैंने उनके सामने पेश किया।

ज्ञात रहे कि इससे पहले रशीदा तुलैब जो फ़िलिस्तीनी मूल की हैं और इलहान उमर जो सूमालियाई मूल की हैं प्रतिनिधि में जगह पा चुकी हैं एक सीट ज़ैनब मुहम्मद ने भी जीती थी।