देश

अमरीकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक विज्ञापन छपा है, जिस पर भारत में मोदी समर्थक काफ़ी हंगामा मचा रहे हैं, मगर क्यों जानिये!

मिलिए उन अधिकारियों से जिन्होंने भारत को निवेश के लिए एक असुरक्षित जगह बना दिया

अमरीकी अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक विज्ञापन छपा है, जिस पर भारत में मोदी समर्थक काफ़ी हंगामा मचा रहे हैं।

13 अक्तूबर को अख़बार में छपे इस विज्ञापन में लिखा गया है कि मिलिए उन अधिकारियों से जिन्होंने भारत को निवेश के लिए एक असुरक्षित जगह बना दिया है।

अख़बार के विज्ञापन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सुप्रीम कोर्ट के जजों, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अन्य अधिकारियों को वॉन्टेड बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग गई है।

विज्ञापन का शीर्षक मोदीज़ मैग्नित्सकी-11 है। अमरीकी सरकार के 2016 के ग्लोबल मैग्नित्सकी क़ानून के तहत उन विदेशी सरकार के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है, जिन्होंने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है।

विज्ञापन में 11 लोगों के नाम दिए गए हैं, जिसके बाद लिखा हैः मोदी सरकार के इन अधिकारियों ने राजनीतिक और व्यापारिक प्रतिद्वंद्वियों से हिसाब चुकता करने के लिए राज्य की संस्थाओं को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके क़ानून का शासन ख़त्म कर दिया है, भारत को निवेशकों के लिए असुरक्षित बना दिया है।