दुनिया

अमरीका में भयंकर बर्फ़ीला तूफ़ान, कम से कम 20 लोगों की मौत, लाखों लोग प्रभावित : वीडियो और तस्वीरें!

 

 

अमरीका में भयंकर बर्फ़ीले तूफ़ान से लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है, और अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तरी अमरीका में पिछले कई दशकों में आए सबसे भयंकर बर्फीले तूफ़ान के कारण, क्रिसमस और नव वर्ष के मौक़े पर करोड़ों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

शक्तिशाली बम साइक्लोन के कारण भी अमरीका में शनिवार को 3,000 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जिससे हज़ारों यात्री फंस गए, जो क्रिसमस के लिए अपनी मंज़िल पर पहुंचना चाहता थे।

पिछले कई दिनों से तापमान शून्य से काफ़ी नीचे है। कुछ इलाक़ों में तो तापमान माइनस 50 डिग्री तक चला गया है।

भयंकर तूफ़ान के कारण दृश्यता प्रभावित हुई है, तेज़ और ठंडी हवाएं चल रही हैं और लगातार बर्फ़बारी हो रही है। मौसम के बेहद ख़राब होने से आवागमन पर बहुत बुरा असर हुआ है।

अमरीका के अलावा, उत्तरी अमरीकी देशों कनाडा और मैक्सिको में भी हालात काफ़ी ख़राब हैं। कनाडा के दो सबसे बड़े शहरों मॉन्ट्रियल और टोरंटो को जोड़ने वाला रेल संपर्क ट्रेन के पटरी से उतरने के चलते बाधित हो गया है।

Snow storm in New York💀💀
#USA

Amanda Brodhagen
@AmandaBrodhagen
My dad who is almost 70 & I walked 2 miles in the snow storm to feed the cattle at all 3 barn locations because parts of our road are impassable with the tractor. Here’s a few 📸 of one of our historic bank barns, the location where my dad grew up and some of the Shorthorns. ❄️