दुनिया

अमरीका ने सारी दुनिया में तनाव और विवाद खड़े कर दिए हैं : अगर हमें हराने की कोशिश की गई तो हम परमाणु हथियार इस्तेमाल करेंगे : रूस

रूस की संसद ने न्यू स्टार्ट समझौते को स्थगित करने संबंधी प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन की देश की संसद ड्यूमा में स्पीच के अगले ही दिन सदन ने यह बड़ा क़दम उठाया है। राष्ट्रपति पुतीन ने अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जिनमें सबसे प्रमुख मुद्दा यूक्रेन युद्ध का था।

रूस के संसद सभापति वियात्चिस्लाव वोलोदीन ने कहा था कि राष्ट्रपति पुतीन ने संसद में न्यू स्टार्ट समझौता स्थगित करने संबंधी क़ानून का बिल पेश किया है। उन्होंने कहा कि अमरीका ने अंतर्राष्ट्रीय शांति व स्थिरता की बुनियादों को ध्वस्त कर दिया, उसने वैश्विक शांति के बारे में रूस के प्रस्तावों को ठुकराया।

रूसी संसद सभापति का कहना था कि अमरीका ने सारी दुनिया में तनाव और विवाद खड़े कर दिए हैं।

वहीं रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख दिमित्री मेदवीदेव ने कहा कि अगर रूस का सैनिक आप्रेशन विजय प्राप्त करने से पहले रोका गया तो रूस के टुकड़े हो जाएंगे। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा कि अगर अमरीका ने रूस को शिकस्त देने की कोशिश की तो रूस परमाणु हथियारों सहित हर हथियार अपनी रक्षा के लिए इस्तेमाल करेगा।

उन्होंने लिखा कि रूस को हराने की वाशिंग्टन की योजना विश्व युद्ध का सबब बनेगी और न्यू स्टार्ट समझौता स्थगित करने का रूस का फ़ैसला अमरीका और पश्चिमी देशों के बयानों और रूस के ख़िलाफ़ उनके एलाने जंग का नतीजा है।

क्रेमलिन हाउस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोफ़ ने कहा कि क्युबा मिसाइल संकट के बाद स्थापित की जाने वाली हाटलाइन अभी मौजूद है।

मंगलवार को पुतीन ने पश्चिम को चेतावनी दी थी कि वह यूक्रेन की मदद करने की हिमाक़त से बाज़ आ जाए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में एक स्पेशल सैनिक आप्रेशन को अमरीका विश्व युद्ध में बदलने की कोशिश कर रहा है