देश

अमरीका ने तुर्की और चीन पर रूस से मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400 ख़रीदने पर प्रतिबंध लगाया लेकिन भारत को दी छूट

अमरीका ने तुर्की और चीन पर रूस से मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400 ख़रीदने पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन साथ ही भारत को इससे छूट दे दी है।

पिछले हफ़्ते अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने एक क़ानून में संशोधन करके भारत को रूस से यह डिफ़ेंस सिस्टम ख़रीदने की विशेष अनुमति दे दी है। हालांकि अभी इस क़ानून पर अमरीकी राष्ट्रपति के दस्तख़त होने बाक़ी हैं।

अमरीका के काउंटरिंग अमेरिकाज़ एडवर्सरीज़ थ्रू सैंक्शन्स एक्ट, क़ानून के सख़्त प्रावधानों के तहत रूस, ईरान और उत्तर कोरिया से रक्षा उपकरण ख़रीदने पर प्रतिबंध है। लेकिन भारत को विशेष रूप से रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली ख़रीदने के लिए प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

भारत ने इस डिफ़ेंस सिस्टम को 2018 में रूस से पांच अरब अमरीकी डॉलर में ख़रीदा था।

अमरीका ने अपने नेटो सहयोगी तुर्की पर रूसी मिसाइल सिस्टम ख़रीदने की वजह से प्रतिबंध लगा दिए हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि अमरीका ने भारत को यह छूट इसलिए दी है कि क्योंकि वह उसे चीन के मुक़ाबले में क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण शक्ति समझता है। इसके अलावा, हालिया वर्षों में अमरीका और भारत के रिश्ते मज़बूत हुए हैं और सहयोग में वृद्धि हुई है, प्रतिबंध लगाने से दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो सकती थी।