दुनिया

अमरीका ने अकेले 17 अरब डाॅलर से अधिक के हथियार यूक्रेन भेजे हैं, हथियारों की सूचि जारी : पेंटागन

अमरीका के रक्षामंत्रालय पेंटागन ने यूक्रेन की सहायता के लिए भेजे गए हथियारों की सूचि जारी की है।

पेंटागन की इस लिस्ट के अनुसार अमरीका अबतक अेकेल यूक्रेन को 17 अरब डाॅलर से भी अधिक के हथियार भेज चुका है।

रश्या टुडे के अनुसार अमरीकी रक्षा मंत्रालय की ओर से जो सूचि जारी की गई है उसमें बताया गया है कि जहां पर वाशिग्टन ने यूक्रेन के लिए सत्रह अरब डाॅलर के हथियार भेजे हैं वहीं पर यह वादा भी किया है कि वह यूक्रेन के लिए “हिमार्स” मिसाइल सिस्टम भी भेजेगा, अमरीका के हिसाब से यह आधुनिक मिसाइल सिस्टम, युद्ध में यूक्रेन की बहुत सहायता कर सकता है।

यूक्रेन को अरबों डाॅलर के हथियार भेजने की पेंटागन ने जो सूचि तैयार की है उसमें बताया गया है कि अबतक कीव को 1400 से अधिक स्टिंगर एंटी-एयरक्राॅफ्ट सिस्टम, 8500 जेवलिन एंटी-टैंक हथियार, 32000 बख़्तरबंद गाड़ियां, 98800 हार्वित्ज़ मोर्टार, 150 से अधिक तोपें, 200 एम-113 बख़्तरबंद वाहन, 60 मिलयन से अधिक गोलियां तथा हज़ारों राॅकेट एवं ग्रेनेड भेजे जा चुके हैं।

रूस के विरुद्ध यूक्रेन युद्ध में अमरीका ने इन हथियारों के अतिरिक्त कीव को कम से कम 700 ड्रोन और बहुत बड़ी संख्या में लैंड माइन या बारूदी सुरंगे भी दी हैं।

ज्ञात रहे कि रूस इस बात को कई बार दोहरा चुका है कि पश्चिम विशेषकर अमरीका की ओर से यूक्रेन को हथियार भेजने की स्थति में न केवल यह कि युद्ध लंबा खिंचेगा बल्कि इसके अप्रत्याशित परिणाम दुनिया के सामने आएंगे।