दुनिया

अमरीका को हिज़्बुल्लाह ने खुली धमकी दे दी, अगर फ़िलिस्तीन में की कार्यवाही तो…

https://www.youtube.com/watch?v=Qxds6A1q1hs

इराक़ के स्वयं सेवी बल हिज़्बुल्लाह ने सचेत किया है कि अगर अमरीका ने फ़िलिस्तीन की झड़पों में हस्तक्षेप किया तो इराक़ में मौजूद अमरीकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।

इराक़ी हिज़्बुल्लाह के महासचिव अबुल हसन अलहमीदावी ने वाशिंग्टन को सचेत करते हुए कहा कि अगर अमरीका ने फ़िलिस्तीन की झड़पों में हस्तक्षेप किया तो इराक़ में मौजूद अमरीकी सैन्य छावनियों को हिज़्बुल्लाह निशाना बनाएगा।

उन्होंने फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं की मदद के बारे में कहा कि धार्मिक ज़िम्मेदारी इस बात का तक़ाज़ा करती है कि मुसलमानों, ग़ज़्ज़ा के निवासियों और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में रहने वाले सारे लोगों से दुश्मनों के ख़तरों को दूर किया जाए।

https://www.youtube.com/watch?v=XBAUzNUUjEY

इराक़ी हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने अमरीका को ख़बरदार किया कि अगर इस जंग में हस्तक्षेप किया तो हमारी मिसाइलें, ड्रोन और विशेष सैन्य दस्ता अमरीकी छावनियों और उसके हितों को पूरी तरह से निशाना बनाने की पूरी तरह से तैयार है।

उनका कहना था कि अमरीका के हस्तक्षेप की स्थिति में इस्राईल और उसके पिट्ठुओं के ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।