दुनिया

अमरीका को उसके अपराध के लिए कड़ी सज़ा दी जाएगी : यमन की चेतावनी

अमरीका और ब्रिटेन ने यमन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत तईज़ और रणनीतिक पश्चिमी प्रांत हुदैदाह में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।

ग़ौरतलब है कि यमन लाल सागर में इस्राईली, अमरीकी और ब्रिटिश जहाज़ों को निशाना बना रहा है। यमनी अधिकारियों का कहना है कि ग़ज़ा पट्टी में जब तक निर्दोष फ़िलिस्तीनियों का नरसंहार जारी रहेगा, तब तक इस्राईल, अमरीका और ब्रिटेन के ख़िलाफ़ उनका यह समुद्री अभियान भी जारी रहेगा।

यमन की आधिकारिक सबा समाचार एजेंसी ने नाम न छापने की शर्त पर एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि रविवार तड़के तइज़ प्रांत के अल-तैज़ियाह ज़िले में हवाई हमला हुआ है।

इस बीच, यमन की सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के एक शीर्ष अधिकारी ने यमन के ख़िलाफ़ अमरीकी और ब्रिटिश हमलों की निंदा की है।

इस अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वाशिंगटन को इस खुली आक्रामकता के लिए कड़ी सज़ा दी जाएगी।

शनिवार को मोहम्मद अली अल-हौसी ने कहाः अमेरिकियों का फूलों की मालाओं से स्वागत करने का कोई सवाल ही नहीं होता, क्योंकि वे यमन की सीमाओं में उसकी राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने इन अपराधों के लिए अमेरिकियों को कठोर जवाबी कार्यवाही के लिए तैयार रहना चाहिए।