दुनिया

अमरीका के 186 बैंक डूबने की कगार पर, रेत के महलों की तरह ढय रहे हैं अमरीकी बैंक : रिपोर्ट

अमरीका के तीन बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक, सिग्नेचर बैंक और फ़र्स्ट रिपब्लिक बैंक डूब गए हैं, जबकि 186 बैंक डूबने की कगार पर हैं।

2008 आर्थिक संकट के बाद दिवालिया होने वाला सिलिकॉन वैली बैंक अमरीका का सबसे बड़ा बैंक है। अमरीका के कैलिफ़ोर्निया राज्य के सैंटा क्लारा स्थित इस बैंक की देश में 17 शाखाएं थीं।

31 दिसंबर 2022 तक इस बैंक की कुल संपत्ति की क़ीमत 209 अरब डॉलर थी। इसके खातों में 1743.4 अरब डॉलर जमा थे।

अमरीका और यूरोप जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बैंकों की इस हालात ने भारत जैसे विकासशील देशों के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लोग बैंकों में अपनी जमापूंजी को लेकर चिंता करने लगे हैं।

अमरीकी बैंकों का संकट तेज़ी से गहराता जा रहा है। अमरीकी अर्थव्यवस्था की अस्थिर स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ एक और वित्तीय संकट का संकेत दे रहे हैं।