दुनिया

अमरीका के भड़काऊ क़दमों से विश्व शांति व सुरक्षा के लिए गंभीर समस्याएं खड़ी हो रही हैं : इस्लामीगणतंत्र ईरान

इस्लामीगणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि अमरीका के भड़काऊ क़दमों से विश्व शांति व सुरक्षा के लिए गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं।

विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने चीन की संप्रभुता और अखंडता का उल्लंघन करने वाला क़दम उठाने पर अमरीका के ख़िलाफ़ यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देशों की राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करना स्थापित अंतर्राष्ट्रीय उसूल है और इसी संदर्भ में अखंड चीन का समर्थन करना इस्लामी गणतंत्र ईरान की नीति है।

अमरीकी संसद की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नेन्सी पेलोसी के हालिया ताइवान यात्रा को कई देशों ने भड़काऊ क़दम कहा है, ख़ुद अमरीका के भीतर भी इस यात्रा को अनावश्यक कार्यवाही कहा रहा है। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस यात्रा से पहले कहा था कि सेना की नज़र में यह इस समय उचिक कार्यवाही नहीं है।