दुनिया

अमरीका के पास है पूरे विश्व में युद्ध कराने की गुप्त योजना, हुआ भांडा फोड़

अरबी भाषा के एक टीवी चैनेल ने अमरीका की ओर से पूरे विश्व में प्राॅक्सी वार के कार्यक्रम का भांडा फोड़ा है।

अलमयादीन टीवी चैनेल के अनुसार अमरीकी रक्षामंत्रालय पेंटागन की देखरेख में “ई-127” नामक एक गोपनीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका लक्ष्य पूरे विश्व में प्राॅक्सी युद्ध का निर्देशन करना है।

द इंटरसेप्ट वेबसाइट ने जो प्रमाण पेश किये हैं उनके अनुसार पेंटागन की देखरेख में जारी “ई-127” नामक एक गोपनीय कार्यक्रम में अमरीका के विशेष सैन्य बल और दूसरे देशों के सैनिक भी भाग लेते हैं। इन सैन्य बलों ने इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सन 2017 से 2020 के बीच विश्व के 12 देशोंं में 23 गोपनीय सैन्य अभियान चलाए।

अलमयादीन टीवी चैनेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि “ई-127” नामक गोपनीय अमारकर कार्यक्रम को यमन, सीरिया, लेबनान, मिस्र, इराक़, ट्यूनीशिया और कई अन्य देशों मे लागू किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि सशस्त्र गुटों से मुक़ाबले के नाम पर ई-127 के तत्व माली, सोमालिया और कैमरून में सक्रिय हैं। जानकारों का कहना है कि ई-127, ब्लैक वाटर की भांति काम करता है।

विश्व के क्षेत्रों में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए पेंटागन इसका प्रयोग करता रहता है। जहां पर पेंटागन अमरीकी कमांडोज़ को सार्वजनिक रूप में भेजना नहीं चाहता है वहां पर ई-127 को लगा दिया जाता है। विशेष बात यह है कि कांग्रेस के सदस्य और अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रमुख लोगों से भी इस गुट की गतिविधियों को गुप्त रखा जाता है।