दुनिया

अमरीका का 100 साल का रिकार्ड टूटा, रिपोर्ट

अमरीका के 100 साल के इतिहास में पहली बार यह हुआ है कि कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा पहले दिन स्पीकर का चयन नहीं हो पाया जहां रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के विरोध के कारण मैक कार्थी नहीं चुने जा सके।

रिपब्लिकन पार्टी के 20 सांसदों ने मैक कार्थी को ताक़तवर पोज़ीशीन हासिल करने से रोक दिया। मीडियो रिपोर्टों में बताया गया है कि रिपब्लिन पार्टी में गहरे मतभेद नज़र आने लगे हैं और लगता है कि मतभेद टकराव की तरफ़ बढ़ रहा है।

इस समय डेमोक्रेटिक पार्टी के 212 सांसदों की तुलना में रिपब्लिकन पार्टी के 222 सांसद हैं अर्थात बहुत मामूला से अंतर के आधार पर है इसलिए रिपब्लिकन पार्टी पर उसके अपने कट्टर विचारों वाले सांसद दबाव डालने में सफल हो जा रहे हैं वो चाहते हैं कि स्पीकर पर उनका ज़्यादा कंट्रोल रहे और पार्टी के ख़र्चों और क़र्ज़ों के मामले में भी उनके पास कुछ पावर रहे।

केविन मैक कार्थी 2019 से सदन में रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं उनके समर्थकों ने आरोप लगाया है कि कई कट्टरवादी सांसदों ने अभियान चला रखा है कि मैक कार्थी को रोका जाना चाहिए।

दो सदन में दूसरे दिन वोटिंग करवाई जाएगी। मैक कार्थी ने स्पीकर की दौड़ में शामिल रहने का इशारा देते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की उन्हें हिमायत हासिल है जो अब भी उनकी पार्टी में ताक़तवर समझे जाते हैं।

डोनल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके रिपब्लिकन सांसदों पर ज़ोर दिया है कि वे मैक कार्थी का समर्थन करें। उन्होंने लिखा कि यह समय हमारे बेहतरीन रिपब्लिकन सांसदों का मैक कार्थी को वोट देने का है।

मैक कार्थी का कहना है कि उनके अलावा किसी भी अन्य रिपब्लिकन सांसद को बहुमत मिल पाना कठिन है इसलिए पार्टी के भीतर अफ़रा तफ़री मच जाने की आशंका है।