दुनिया

अमरीका का उंगली उठाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : चीनी विदेश मंत्रालय

रूस को गोला बारूद और हथियार देने के अमरीका के दावे को चीन ने सख़्ती से ख़ारिज कर दिया है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस से रिश्तों को लेकर अमरीका का उंगली उठाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चीन और रूस सहयोगी देश हैं और बीजिंग ने यूक्रेन पर हमले के बावजूद, मास्को की निंदा नहीं की है, लेकिन चीन ने रूस को हथियार भी नहीं दिए हैं।

ग़ौरतलब है कि अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दावा किया था कि यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र, चीन, रूस को हथियार और गोला बारूद देने पर विचार कर रहा है।

एंटनी ब्लिंकन ने सीबीएस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि चीनी कंपनियां पहले से ही यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद कर रही हैं। हालांकि यह मदद ऐसी थी, जिससे किसी तरह का विध्वंस या विनाश न हो। लेकिन अब जो नई जानकारी सामने आई है उससे लगता है कि चीन, रूस को हथियार और गोला बारूद देने पर विचार कर रहा है।

ब्लिंकन ने धमकी दी कि अगर चीन ऐसा करता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

अमरीकी वायु सीमा में चीनी ग़ुब्बारे को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तल्ख़ी आई है, जिसे अमरीकी राष्ट्रपति ने मार गिराने का आदेश दिया था।

ग़ुब्बारे वाली घटना के बाद कि जिसे जासूसी ग़ुब्बारा बताया गया था, अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपना चीन का दौरा भी रद्द कर दिया था।