दुनिया

अमरीका और यूरोप की नैतिकता मर गई है : ईरान

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ग़ज़ा में जारी ज़ायोनी शासन की दरिंदगी और उस पर पश्चिमी सरकारों के निंदनीय रवैए के परिप्रेक्ष्य में बात करते हुए कहा कि अमरीका और यूरोप में नैतिकता की मौत हो गई है खुली सोच रखने वाले राष्ट्रों को हम ताज़ियत पेश करते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने सोमवार को साप्ताहिक प्रेस कान्फ़्रेंस में कहा कि कुद दिनों के भीतर इस्राईल के हाथों 8 हज़ार फ़िलिस्तीनी क़त्ल कर दिएगए जिनमें 3 हज़ार से ज़्यादा बच्चे और उनमें 2000 से अधिक स्कूली बच्चे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मासूम बच्चों की शहादत पर हम फ़िलिस्तीन की जनता से हमदर्दी जताते हैं और इसके साथ ही अमरीका और कुछ यूरोपीय देशों के शब्दकोश में नैतिकता शब्द की मौत हो जाने पर दुनिया के आज़ाद सोच रखने वाले राष्ट्रों को ताज़ियत पेश करते हैं।

कनआनी ने ग़ज़ा के लिए मानवीय सहायता की सप्लाई के बारे में कहा कि अब तक 100 से भी कम ट्रक मानवीय सहायता के साथ ग़ज़ा के भीतर जा सके हैं। सहायता सामग्री मिस्र की अरीश बंदरगाह पर और अन्य शहरों में जमा है, मिस्री अधिकारियों से हमारा संपर्क क़ायम है जैसे ही सहायता ग़ज़ा के भीतर भेजने का रास्ता खुलेगा यह सहायता भेजी जाएगी।

अमरीकी अधकारियों के बयानों और अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से ईरान को दिए गए संदेश के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी तरफ़ से उनके लिए यही जवाब है कि बहुत हो गया अब बस कीजिए।