इराक के बेबीलोन प्रान्त में इराकी सेना के मुख्यालय पर अमेरिकी हमला हुआ है, अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी विमानों ने इराकी सेना के मुख्यालय पर भीषण बमबारी की है, यहाँ हर तरफ भयानक आग लगी हुई है, मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक हमले में बहुत से लोग ज़ख़्मी हुए हैं और मारे गए हैं, पूरी जानकारी का इन्तिज़ार है
जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने हमला करने के लिए जॉर्डन से अपने विमानों को उड़ान भरी, ये हमला इतना सटीक बताया जाता है कि इराकी सेना को इसकी भनक तक नहीं लग सकी, हमले के बाद अमेरिका के आठ ड्रोन विमान बेबीलोन प्रान्त में हमले की जगह के आसपास आसमान से उड़न भर रहे हैं और निगरानी कर रहे हैं