दुनिया

अभी-अभी : अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद एक सप्ताह के भीतर उत्तरी कोरिया ने किया सातवां मिसाइल टेस्ट : वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=tQW2j48UKeU

उत्तरी कोरिया ने एक नया मिसाइल परीक्षण किया है जिससे जापान और दक्षिणी कोरिया चिंतित हैं।

जानकारी के मुताबिक उत्तरी कोरिया द्वारा दो मिसाइल परीक्षण का समाचार दिया है।

दक्षिणी कोरिया की सेना ने घोषणा की है कि उत्तरी कोरिया ने इस देश के पूर्वी तट की ओर एक मिसाइल दाग़ा है। जापान के सरकारी टेलिविज़न के अनुसार उत्तरी कोरिया ने मिसाइल का परीक्षण किया है ।

पिछले एक सप्ताह के दौरान उत्तरी कोरिया की ओर से किया जाने वाला यह सातवां मिसाइल परीक्षण है।
अमरीका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की हालिया दक्षिणी कोरिया की यात्रा के बाद इस संयुक्त सैन्य अभ्यास को आरंभ किया गया है। याद रहे कि सन 2006 में उत्तरी कोरिया द्वारा अपने पहले परमाणु परीक्षण के बाद से अमरीका ने इस देश के विरुद्ध कई प्रकार के प्रतिबंध लगा रखे हैं।

इन अमरीकी प्रतिबंधों के बावजूद उत्तरी कोरिया अपनी प्रतिरक्षा को मज़बूत करने की कोशिशें कर रहा है। उत्तरी कोरिया का कहना है कि जबतक अमरीका, पियुंगयांग की सरकार को गिराने के शत्रुतापूर्ण प्रयास जारी रखेगा उस समय तक वह अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेगा।

🌎 Sarwar 🌐
@ferozwala
#BREAKING
Ballistic missile was launched from #NorthKorea.

Sarwar 🌐
@ferozwala
#BREAKING
Seoul & Japanese defense sources say two short-range ballistic missiles have been fired from North Korea.

Yonhap news agency, citing #SouthKorean military: #NorthKorea fires two short-range ballistic missiles from Munchon area.

civilisational state propogandist.
@Dharma_pravartk

Bitch uses a fucking binocular to watch what’s 50 metres ahead

Zaid Ahmd 
@realzaidzayn

BREAKING 🇰🇵 : North Korea has launched a #BallisticMissile toward the East Sea.