उत्तर प्रदेश राज्य

अभिनेत्री स्वरा भास्कर के मुसलमान से शादी करने पर अयोध्या हनुमानगढ़ी के अताताई महंत राजू दास को सुनिए : वीडियो

https://youtu.be/t2jCJ5qQGf8

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में शादी रचाई है। एक्ट्रेस ने सपा नेता फहद अहमद संग शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही तमाम लोग स्वरा भास्कर को ट्रोल कर रहे हैं। अब हाल ही में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर की शादी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। राजू दास ने राखी सावंत का भी उदाहरण दिया है। उन्होंने स्वरा को अल्टीमेटम देते हुए यहां तक कह दिया है कि ‘स्वरा भास्कर अगर हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहती हैं तो उन्हें यह शादी मुबारक’।

स्वरा भास्कर की शादी के संबंध में दिया गया महंत राजू दास का यह बयान काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि ‘स्वरा भास्कर ने उस कौम में शादी की है, जो अपनी बहनों से शादी कर लेते हैं, उसके बाद महिलाओं को तलाक, तलाक, तलाक कहकर कई मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती है।’ इतना ही नहीं, राखी सावंत का उदाहरण देते हुए महंत राजू दास ने कहा,’राखी सावंत का उदाहरण सबके सामने है, इसलिए स्वरा भास्कर को भी हलाला के लिए अब तैयार रहना चाहिए।’


महंत ने आगे कहा, ‘स्वरा भास्कर भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह गैंग की सदस्य हैं। वह 10 दिन पहले जिस लड़के को ट्वीट कर कहती हैं कि भाई किसी अच्छी लड़की से शादी कर लो। 10 दिन बाद उसी लड़के से शादी कर लेती हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर स्वरा एक नारी शक्ति हैं और सशक्त महिला हैं तो उन्हें उस कौम में शादी ही नहीं करनी चाहिए थी। महंत राजू दास ने आगे यह भी कहा कि स्वरा भास्कर की शादी का स्वागत है, क्योंकि सनातन से एक बोझ कम हो गया।

महंत राजू दास ने कहा कि मैं किसी महिला का या किसी धर्म का अपमान नहीं करना चाहता, लेकिन हिंदू धर्म में सती प्रथा की कुरीति थी, जो आज समाप्त हो गई है। उसी तरह इस्लाम में भी हलाला जैसी कुरीति भी समाप्त होनी चाहिए। महंत राजू दास के अलावा विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची का बयान भी चर्चा में है। उन्होंने स्वरा भास्कर की शादी पर कहा है कि, ‘उन्हें एक बार फ्रिज देख लेना चाहिए था।