मनोरंजन

अभिनेता जॉन अब्राहम एक्शन थ्रिलर फ़िल्म ‘तेहरान’ में दिखाई देंगे, ‘तेहरान’ सत्य घटनाओं पर आधारित है, 26 जनवरी को रिलीज़ होगी

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वह फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी नजर आएंगी। वहीं, अब जॉन अब्राहम ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी। जॉन एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘तेहरान’ में दिखाई देंगे। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी और अब इस फिल्म से जॉन का पहला लुक भी सामने आ गया है।

मैडॉक फिल्म्स ने जॉन अब्राहम की अगली फिल्म का एलान करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का लुक दिखाया गया है। इस चंद सेकंड के वीडियो में जॉन बेहद कड़क एक्सप्रेशन के साथ दिखाई दे रहे हैं और उनका लुक भी किसी को डराने के लिए काफी है। मैडॉक फिल्म्स ने जॉन का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘लाइट, कैमरा और थोड़े एक्शन के साथ, तेहरान की शूटिंग शुरू।’ जॉन ने भी इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

जॉन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘तेहरान’ सत्य घटनाओं पर आधारित है, जो अरुण गोपालन के निर्देशन में बन रही है और इसकी शूटिंग ईरान में होगी। इस फिल्म को रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखा है। फिल्म साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। एक बार जॉन ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह इस फिल्म की शूटिंग ईरान में करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और यह एक शानदार फिल्म होगी।

जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार फिल्म ‘अटैक’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर प्लॉप साबित हुई। हालांकि, फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है। जॉन अब ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में दिखाई देंगे, जो 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा, वह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख और जॉन के साथ दीपिका भी हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। यानी जॉन की फिल्म ‘तेहरान’ और शाहरुख की ‘पठान’ में क्लैश देखने को मिलेगा।