नई दिल्ली :छोटे पर्दे यानी टीवी सीरियल के मशहूर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का मुख्य किरदार निभाने वाली टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में इस्लाम धर्म अपना कर अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से शादी कर ली थी, बता दें कि शोएब इब्राहिम उनके को-स्टार रहे है।
Dipika Kakar on converting to Islam: I have done it and I am proud of it https://t.co/z313mMo7uW
— ETimes TV (@ETimesTV) March 6, 2018
दीपिका पर शादी के लिए इस्लाम कबूलने का आरोप लगाया जा रहा था जिसके बाद उन्हें मीडिया के एक हिस्से ने अपना निशाना बनाया था अब उन्होंने इस मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि यह उनका निजी मामला है और परिवार की मंजूरी के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन का फैसला लिया।
उन्होनें अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस्लाम कबूलने की बात मानते हुए कहा कि उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व है, दीपिका ने आगे कहा कि ‘इस फैसले में मेरा परिवार मेरे साथ है, इस तरह से मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचना चाहती थी ये मेरी जिंदगी का निजी मामला है,किसी को भी इसमें दखल देने की अनुमति नहीं है।
दीपिका ने कहा कि,यह सच है कि मैंने ऐसा किया है और मैं इसे झुठला नहीं रही हूं,मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस करती हूं कि मैंने अपनी और परिवार की खुशी के लिए यह फैसला लिया. इस निर्णय में परिवार मेरे साथ था और मेरा किसी को भी चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था यह मेरा फैसला था।
What are your opinions on this ?
Professional love jihad.
We need to take a stand like Buddhists against them.https://t.co/tVhdOxn785 https://t.co/u4LBAfZ62F— Engineer_Ben10 (@maakitwo) March 8, 2018
शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटव्यू में दीपिका कहती हैं,मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकती. जिस दिन से मेरी शादी हुई है तभी से मैंने बदलाव महसूस किया है,ये बेशकीमती एहसास है।
How come this marriage is inter-faith marriage?… https://t.co/nVqSWvlEjQ
— India First (@nsindian1001) March 8, 2018
गौरतलब है कि बीते कुछ सालों से एक ट्रेंड चला है कि अगर कोई हिन्दु युवती किसी मुस्लिम युवक से शादी कर लेती है तो उसे कुछ दक्षिणपंथी संगठनों के लोग लव जिहाद कहकर दुष्प्रचारित करते हैं। बीते एक साल से केरल की हादिया का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है जिसने धर्म बदलकर मुस्लिम युवक से शादी कर ली थी, लेकिन केरल हाईकोर्ट ने इस शादी को खारिज कर दिया था, अब हादिया और उसका पति एक दूसरे को पाने के लिये सुप्रिम कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।