TRUE STORY
@TrueStoryUP
RSS की बड़ी बैठक….
लव जिहाद, नूंह-मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर चिंतन, 2024 मे BJP की सत्ता मे वापसी की रणनीति बनी तो RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- एकजुट हो हिंदू
UP : मथुरा मे वृंदावन के केशव धाम हुई आयोजित हुई दो दिवसीय बैठक में आरएसएस प्रमुख ने लव जिहाद, मेवात हिंसा, मणिपुर हिंसा, धर्मांतरण जैसे मामलों पर अपना चिंतन किया। दो दिवसीय बैठक में उत्तराखंड के साथ साथ पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय प्रचारकों ने भाग लिया।
कर्तव्य के लिए जागें और आगे बढ़ें
संघ प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा इस उद्देश्य को साकार करने के लिए सारे देश का आत्मविश्वास जग गया है। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में यह एक वास्तविक अमृत वर्षा करने वाला क्षण हम सब लोगों ने अपनी आंखों से देखा है, इसलिए हम धन्य हैं। अब हम अपने कर्तव्य के लिए जागें, और आगे बढ़ें, इसकी आवश्यकता है। आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सामर्थ्य, आवश्यक कला कौशल, आवश्यक दृष्टि, यह सब कुछ हमारे पास है। यह आज के इस प्रसंग ने सिद्ध कर दिया है। मैं फिर से एक बार सबका अभिनंदन करता हूं और हृदय से कहता हूं भारत माता की जय
नोएडा मे बैठकर विदेशियों से करते थे मोटी ठगी
TRUE STORY
@TrueStoryUP
नोएडा मे बैठकर विदेशियों से करते थे मोटी ठगी, यूएस के इनपुट पर पुलिस ने 84 लोगों को दबोचा..सभी आरोपी कर्मचारी अरेस्ट, असली मास्टर माइंड कौन?? इसका अभी कोई पता नहीं…
UP : नोएडा मे फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाली कंपनी का पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली फेज-1 की पुलिस ने इस मामले में 84 महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 150 कंप्यूटर सेट, मोबाइल और 20 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
पहचान पत्र का सहारा लेकर ठगी ..
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कॉल सेंटर से सोशल सिक्योरिटी नंबर (एसएसएन) के गलत इस्तेमाल के नाम पर धमकी देकर पैसे वसूलते थे। कॉलर खुद को अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटिव बताते थे। एसएसएन नंबर का मतलब सोशल सिक्योरिटी नंबर होता है। यह अमेरिकी लोगों का पहचान पत्र है। जैसे भारत में आधार नंबर होता है। वैसे ही अमेरिका में एसएसएन नंबर है।
दूसरी कंट्री से पैसे ट्रांसफर …
इस नंबर से अमेरिकी नागरिकों की बैंक डिटेल्स, घर, वाहन नंबर, मोबाइल से लेकर अन्य सभी तरह की पहचान होती है। आरोप है कि कॉल सेंटर के कर्मचारी अमेरिकी नागरिक को डराकर पेमेंट देने की बात कहते थे। इसके लिए आरोपी उनसे प्ले स्टोर कार्ड खरीदने के लिए कहते थे। इस कार्ड को खरीदने के बाद इसे स्क्रैच कर 16 डिजिट का नंबर पूछते थे। इसके बाद इस नंबर को चीन, यूएसए व दुबई में बैठे लोगों के पास भेजकर इसे कैश कराते थे और उन्हीं के माध्यम से हवाला के जरिये पैसा भारत पहुंचता था। गिरफ्तार लोगों में दो फर्जी कॉल सेंटर के मालिक और बाकी कर्मचारी हैं।
कर्मचारियों को थी ठगी की जानकारी ..
कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को कॉल सेंटर के बारे में पूरी जानकारी थी। उन्हें पता था कि उनके मालिक अवैध रूप से उनसे पैसा बनवा रहे हैं। इसके बावजूद लालच के चलते वह काम कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि अमेरिकी नागरिकों को सोशल सिक्योरिटी नंबर बंद होने की बात बताकर उसे ठीक करवाने के बहाने ठगी करते थे।
अमेरिकी नागरिकों को इस तरह बनाते थे शिकार..
पुलिस ने जब कंपनी की छानबीन की तो सभी कर्मचारियों के पास से स्क्रिप्ट मिली, जो अंग्रेजी में लिखी हुई थी। वह इसी स्क्रिप्ट का यूज करके विदेशी नागरिकों को अपने झांसी में लेते थे और लाखों रुपए ठग लेते थे। स्क्रिप्ट में वह कभी किसी से सोशल सिक्योरिटी का डर दिखाते तो किसी से गाड़ी किसी गलत काम में पकड़ी गई है, यह आपके नाम पर है। यह कहकर उनसे उनकी प्राइवेट इनफॉरमेशन निकालकर ठग रहे थे। स्क्रिप्ट के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इसी के माध्यम से वह अमेरिकी नागरिकों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करके उनसे गिफ्ट कार्ड बदले क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से पैसे लेते थे। ऑफिस में सभी लोग कॉलिंग एजेंट बनकर अमेरिकी नागरिक को कॉल करते थे, जिन्हें सोशल सिक्योरिटी नंबर से संबंधित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का डर दिखाकर क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से पैसे की ठगी करते थे।