दुनिया

अब से कुछ देर पहले यूक्रेन की राजधानी कीव में हुए कई धमाके

यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार को कई धमाके सुनाई दिए।

प्राप्त समाचारों के अनुसार कीव में पिछले रूसी हमले के ठीक एक हफ्ते के बाद यह हमले हुए हैं। यूकेन के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्रिए येरमाक ने राजधानी के केंद्र में हुए कई धमाकों के बाद कहा कि रूस को लगता है कि इससे उसे मदद मिलेगी लेकिन यह उसकी बेचैनी दिखाता है।

हमले से पहले एयर रेड सायरन सुनाई दिए जिसके बाद धमाकों की आवाज़ सुनाई दी। कीव के मेयर विटाली क्लिटशेंको ने कहा कि इनमें से एक धमाका शहर के बीचों बीच शेवचेंकिव्सी डिस्ट्रिक्ट में हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि सभी सेवाएं मदद के लिए पहुंच रहीं हैं। आप शेल्टर्स में रहें।

रूस की ओर से यह हमले कामीकाज़े ड्रोन की मदद से किये गए हैं। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा था कि यूक्रेन पर अब बड़े पैमाने पर नए हमले करने की कोई जरूरत नहीं है और रूस उस देश को तबाह करने के बारे में नहीं सोच रहा है परंतु रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए भी कहा था कि अगर रूसी सेना के साथ नाटो सैनिकों की टक्कर हुई तो “वैश्विक तबाही” होगी।

कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि रूसी सेना के साथ सीधे संपर्क या सैनिकों के साथ नाटो का सीधा टकराव एक बहुत ही खतरनाक कदम होगा, जो वैश्विक तबाही का कारण बन सकता है, मुझे उम्मीद है कि जो लोग यह कहते हैं, काफी समझदार है कि ऐसा कदम न उठाएंगे।