विशेष

अब वह घड़ी आ गई थी, जब मैं अपने पति के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही थी!

हमारी कहानियाँ
===============
सुहागरात को पत्नी के साथ सम्भोग का सुख प्राप्त करने की जितनी इच्छा लड़के की होती है उतनी ही लड़की की भी, मेरी शादी सर्दियों के मौसम में, 4 जनवरी को हुई थी। उस समय इतनी कड़ाके की ठंड थी कि शादी का खाना भी जमकर पत्थर जैसा हो गया था। चूंकि मैं बिहार से हूं, इसलिए हमारे यहां शादी के तुरंत बाद सुहागरात का रिवाज नहीं होता। पहले कंगन छुड़ाई और बाकी रस्में पूरी होती हैं।

शादी के सारे फंक्शन खत्म होने के बाद, मेरे मायके की तरफ से भेजा गया बेड और शानदार Dunlop का गद्दा हमारे कमरे में बिछाया गया। बेड पर फूलों से सजी सेज तैयार थी। अब वह घड़ी आ गई थी, जब मैं अपने पति के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही थी।

May be an image of 1 person, smiling, slip and sleepwear

रात के करीब 10 बजे का वक्त था। पूरे घर में सन्नाटा छा गया था। एक सुई गिरने की आवाज भी सुनाई दे सकती थी। जैसे ही हम दोनों कमरे में आए और मैं अपने पति के करीब पहुंची, अचानक “चीबड़-चीबड़” जैसी आवाजें आने लगीं। पहले तो समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है, लेकिन जब देखा तो पता चला कि गद्दे पर से पन्नी हटाई ही नहीं गई थी!

इस आवाज ने हमें असमंजस में डाल दिया। हमने सोचा, “अगर यह आवाज बाहर तक जाएगी, तो लोग क्या सोचेंगे?” पूरी रात हम दोनों ने बस लेटे-लेटे ही बिताई। आवाज की वजह से न कुछ बोल पा रहे थे, न कुछ कर पा रहे थे।

May be an image of 1 person and smiling
रात के 3 बजे हमें लगा कि अब सब घरवाले गहरी नींद में होंगे। हमने सोचा, अब मौका सही है। जैसे ही हमने शुरुआत करने की कोशिश की, दरवाजे के बाहर से भाभी की आवाज आई, “सो जाइए, अब तो पूरी जिंदगी पड़ी है। बाहर तक आवाज आ रही है।”

Image

मैं शर्म के मारे लाल हो गई। पति की ओर देखा और चुपचाप अपनी जगह पर लेट गई। हमारी पहली रात इस गद्दे की पन्नी और भाभी की दखलअंदाजी की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गई।
सुबह जब दरवाजा खोला, तो भाभी मुस्कुराते हुए बाहर खड़ी थीं। उनकी मुस्कान से साफ था कि वे रात की सारी बातें समझ गई थीं। मैं भी झेंपते हुए मुस्कुराई, लेकिन मन में यही सोच रही थी कि “जिसके लिए ये मुस्कुरा रही हैं, वो तो कुछ हुआ ही नहीं है।”

और इस तरह, मेरी पहली रात एक मजेदार किस्से में बदल गई। आज भी जब इस वाकये को याद करती हूं, तो हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है।

May be an image of 1 person, sleepwear, bedroom and text

हमारी कहानियाँ
=================
योनि के बाद यदि सबसे संवेदनशील अंग यदि कोई है तो वो स्तन होता है, संभोग शुरुवात करने, पुरुष को रिझाने में इसका बहुत बड़ा योगदान होता है,
लेकिन प्रकृति ने इसे किसी को रिझाने या संभोग की शुरुवात करने लिए नहीं बनाया है, बल्कि शिशु के पोषण करने के लिए बनाया है, पर बाजारीकरण के इस युग में इसे वासना का अंग बना दिया गया है

Image

मैं मुंबई के एक अस्पताल ने बतौर कॉस्मेटिक सर्जन काम करती हूं, और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की रहने वाली हूं, पर आज से 30 साल पहले जब लोग कॉस्मेटिक का नाम भी नहीं जानते थे, उस समय मैने नौकरी शुरू की, मुंबई जाने का कारण सिर्फ एक था और वो था नौकरी, क्यों कि यहां ऐसा कोई था नहीं जिसे कॉस्मेटिक की जरूरत पड़े, भारत के बड़े बड़े सितारों का प्लास्टिक सर्जरी मैने किया है लेकिन पिछले कुछ दशकों में मेरे ग्राहक बदले हैं

Image

जो हां और उनकी जरूरत भी, आज कल की लड़किया जिन्हें कॉस्मेटिक सर्जरी कराने का शौख सा हो गया है, और सभी को एक ही सर्जरी करानी है वो है ब्रेस्ट इंप्लांट

जिसने स्तनों में एक छोटा चीरा लगा कर स्तनों को सुडौल और बड़ा और आकर्षक बनाया जाता है, पहले ये काम सिर्फ फिल्मी सितारे करते थे , लेकिन पिछले कुछ दशकों से साधारण लड़किया भी इसे करा रही है, जो कि एक गंभीर विषय है, लेकिन उससे भी गंभीर विषय है कि आज कल जवान होती लड़किया जिनकी उम्र मात्र 18 से 20 साल है वो भी ब्रेस्ट इंप्लांट करवा रही हैं

मैने कई पेशेंट से इस बारे में बात की किसी का संतोष जनक जवाब नहीं होता, और मेरा पेशा मुझे इस बात की इजाजत नहीं देता, फिर मैने खुद पता करने की कोशिश की तो पाया, आकर्षण को बढ़ाने के लिए आज कल लड़किया इसका सहारा ले रही हैं, लेकिन क्या सिर्फ स्तन से ही कोई आकर्षित बन सकता है, तो जवाब मिला हां जो काम ये लोग कर रही हैं उसके लिए इस अंग का आकर्षक होना जरूरी है\\

Image

 

ये युवतियां अच्छा अट्रैक्टिव फिगर खास तौर पर स्तन को सुडौल करवाती है फिर सोशल मीडिया पर इसका प्रदर्शन करती हैं, जिसकी वजह से उनके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ते हैं

फिर उन लोगों को स्पेशल पैड इनवाइट देके अलग साइट पर बुलाया जाता है जहां पर पैसे देने के बाद एंट्री मिलती है और इस साइट पर वही लड़किया नंगी होके बैठती हैं और अपने अंगों का प्रदर्शन करती है, कई लेवल की इस वेबसाइट में अलग अलग तरह के पैकेज होते हैं, जिसमें सबसे महंगा होता है प्राइवेट वीडियो कॉल जिसके लिए एक लड़की 20000 तक लेती है, और डिमांड इतनी है कि महीनों इंतजार करना पड़ता है

Image

अब सोचिए जो व्यक्ति 20 मिनट की वीडियो कॉल के लिए 20000 देने को तैयार है केवल एक लड़की का शरीर देख के वो उसके साथ संभोग करने के लिए कितना पैसा दे सकता है

और यही से शुरुवात होती है हाइक्लास एस्कॉर्ट लड़कियों की जो एक एक रात का 50 हजार चार्ज करती है

पहले वेश्यावृति होती थी, जिसमें मजबूर लड़किया, ही ये काम करती थी लेकिन आज अच्छे घर की लड़किया भी ये काम कर रही हैं अनेक आइडेंटिटी छिपा के,

इसमें सबसे बड़े स्तर पर मुंबई की लड़किया, देल्ही कोलकाता की लड़किया शामिल है और ऐसा भी नहीं है कि ये लड़किया गरीब या मजबूर हैं, बल्कि ये तो और एडवांस परिवार से आती हैं जिनके पास हर तरह की सुख सुविधा है

Image

लेकिन शौख के अंधेपन और पैसे कमाने की चाहत में 20 साल की उम्र में ये लड़किया गलत रस्ते पर आती हैं
कई सोशल मीडिया influencer का प्राइवेट वीडियो वायरल होता है, जिसके पीछे मुख्य कारण यही होता है

यदि आप की बेटी भी बाहर है, और कमाई से ज्यादा उसके लाइफस्टाइल के खर्चे हैं
और उसके शरीर में आप को कोई बदलाव दिखे तो यकीन मानिए 100% वो इसी रस्ते पे हैं