दुनिया

अब्दुल लतीफ़ जमाल रशीद इराक के नये राष्ट्रपति बन गये

इराकी सांसदों ने मतदान के दूसरे दौर में अब्दुल लतीफ़ जमाल रशीद को इस देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया।

अब्दुल लतीफ़ दिवंगत जलाल तालेबानी के साढ़ू हैं जो सद्दाम के पतन के बाद इराक के पहले राष्ट्रपति बने थे और अब वह बरहम सालेह के स्थान पर इराक के नये राष्ट्रपति बन गये हैं।

मतदान के पहले दौर में 277 में से 157 वोट अब्दुल लतीफ को मिले थे जबकि बरहम सालेह को मात्र 99 मत मिले थे। इस प्रकार राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को ज़रूरी 184 वोट नहीं मिले जिसकी वजह से मतदान का दूसरा दौर किया गया और यह दूसरा 269 सांसदों की उपस्थिति के साथ आरंभ हुआ।

अलइराक़िया फ्रैक्शन ने दूसरे दौर के मतदान का बहिष्कार किया था। बहरहाल अंत में अब्दुल लतीफ को 162 मतों के साथ इराक का राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया और बरहम सालेह को दूसरे दौर में भी मात्र 99 मत प्राप्त हुए।

ज्ञात रहे कि 10 अक्तूबर 2021 को इराक में संसदीय चुनाव हुए थे और एक साल का समय बीत जाने के बावजूद सरकार गठित न हो सकी और यह विषय राजनीतिक संकट के जटिल होने का कारण बना है।

इराक के राजनीतिक धड़ों विशेषकर शिया पार्टियों के एक दूसरे से मतभेद के कारण अब तक सरकार गठित न हो सकी।